Home विषयविदेश ऑस्ट्रेलिया में समंदर किनारे एक Zoo की तरह का एक्वेरियम

ऑस्ट्रेलिया में समंदर किनारे एक Zoo की तरह का एक्वेरियम

by Ajit Singh
253 views
यूँ बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में समंदर किनारे एक Zoo किसिम का Aquarium हैं जिसमे Whale Shark जैसी बड़ी मछलियां रखी जाती हैं , पर्यटकों के लिये ।
अब जैसा कि नियम है कि आप किसी स्वस्थ पशु पक्षी को 6 महीने से ज़्यादा किसी Zoo में नही रख सकते ।
6 महीने बाद आपको उसे वापस उसके प्राकृतिक माहौल में छोड़ना होता है ।
तो ऑस्ट्रेलिया के इस Zoo से भी Whales को 6 महीने बाद समंदर में वापस छोड़ दिया जाता है ।
पर ये आज़ाद होने के बाद भी गहरे समंदर में नही जातीं , वहीं Zoo के इर्द गिर्द मंडराती रहती हैं ।
दरसल Zoo में इनको आदत पड़ जाती है फिरी फोकट में खाने की । अब गहरे समंदर में जा के कौन करे शिकार ?
यहीं पड़े रहो । सैलानी जो थोड़ा बहुत फेंक देते दया करके उसी पे गुज़ारा करते रहो ।
ऐसे में Zoo वाले सैलानियों को सख्ती से रोकते हैं ।
Whales को कुछ भी डालना मना है ।
फिर जब कुछ दिन भूखी मरती हैं तो झक मार के जाती हैं , समंदर में , शिकार करने ।
देश मे बिजली को ले के जो हाहाकार मचा है वो कितना असली है और कितना Manufactured है पता नही ।
पर सरकार को चाहिये कि इस Crisis को लंबा चलने दे । बल्कि और बढ़ा दे । वाकई डिभरी बेना युग वापस लिया दे ।
तब शायद समाज को अक्ल आये कि Solar पे शिफ्ट होना क्यों जरूरी है ।
जिस सोसाइटी में हम रहते हैं वो नई बनी है ।
लगभग 5000 flats होंगे ।
35 लाख से ले के 1 करोड़ तक के ।
न तो Water हार्वेस्टिंग का कोई प्रावधान न Solar Energy का ।
न बिल्डर का कोई रुझान न सरकार का ।
जबकि सरकार को ये चाहिये कि हर फ्लैट के लिये Solar Panel अनिवार्य हो।
जो 35 लाख का flat ले सकता वो 36 का भी ले सकता है ।
हर घर flat पे Solar panel को अनिवार्य करो।
समाज , गांव / शहर के हर Office , Mall , दुकान , महल , हवेली , बंगले , कोठी , Flat , घर , झोपड़ी झुग्गी के लिये Solar अनिवार्य करो ।
इसके अलावा कोई हल नही

Related Articles

Leave a Comment