Home विषयरोजगार तो इस वजह से भर्ती परीक्षाओं के बढ़ रहे कट ऑफ

तो इस वजह से भर्ती परीक्षाओं के बढ़ रहे कट ऑफ

267 views
भारत के सभी राज्यों की सरकारों को आगाह करना चाहूंगी कि ऐसा क्या कारण है कि अविश्वसनीय रूप से भर्ती परीक्षाओं के कट ऑफ बढ़ रहे हैं,
जब से कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी के माध्यम से परीक्षाएं ली जानी शुरू हुई हैं तब से पेपर पैसे देकर खरीदे जा रहें हैं। बड़ी बड़ी सेटिंग की जा रही हैं जिससे आम छात्र लगभग अविश्वसनीय कट ऑफ के कारण बाहर हो जा रहें हैं।
आश्चर्य जताते हुए संजय सिंह परिहार जो कि अध्यापक हैं उन्होंने कहा कि UP SI में 132 _136 पर भी लड़के बाहर कैसे हो गए हैं, आखिर कैसा नॉर्मलाईजेशन किया गया है । उन्होंने योगी जी से इस बाबत में मिलने का समय माँगा है।
जिस तरह से भर्ती बोर्ड मुँह चुरा रहा है इससे साबित होता है बड़े ही शातिराना तरीक़े से खेल हुआ है। राजस्थान में भी यही हालत है reet को लेकर के….. ये प्राइवेट एजेंसी जो परीक्षा करवा रहीं हैं , ये बडे स्तर पर घोटाले को अंजाम दे रही हैं।
राज्य स्तर की वैसे भी कोई परीक्षा साफ सुथरी हो जाये यह तो बड़ा ही असंभव कार्य है लेकिन इस तरह की भेड़चाल पर तो लगाम लगाया जा सकता है।
सभी राज्य सरकारें इस विषय पर संज्ञान लें..

Related Articles

Leave a Comment