Home नए लेखकओम लवानिया धर्मस्थली, अधर्मस्थली कैसे बन सकती है-सिद्धा

धर्मस्थली, अधर्मस्थली कैसे बन सकती है-सिद्धा

by ओम लवानिया
308 views
धर्मस्थली, अधर्मस्थली कैसे बन सकती है-सिद्धा
ट्रिपल आर सफलता की सीढ़ियां चढ़ चुकी है, अब राम चरण तेजा ने अपनी आगामी फिल्म ‘आचार्य’ की रिलीज डेट व ट्रेलर जारी कर दिया है। फ़िल्म पैन इंडिया आएगी। लेकिन अभी इसके ट्रेलर का तेलुगु वर्जन की दर्शकों तक पहुँचा है।
ट्रिपल आर के प्रमोशनल इवेंट में राम के प्रशसंक ने पूछा था कि आपने आचार्य की रिलीज डेट क्यों रोक रखी है। तब राम ने प्रतिउत्तर में कहा आचार्य आपके लिए सरप्राइज गिफ्ट होगी।
वाक़ई आचार्य के ट्रेलर की शुरुआत में बेहद खूबसूरत भारतीय संस्कृति में लिपटे सनातनी दृश्य सामने आते है, जब भक्त कावड़ लेकर आते है। लेकिन कुछ अधर्मी रोड़ा अटकाने बीच में आते है। राम, जो सिद्धा के साथ आ रहे है। उन अधर्मियों को दंड देते है।
तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी अपने पुत्र राम चरण के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे। चिरंजीवी आचार्य कॉमरेड से मिलते नजर आएंगे।
ट्रेलर इफेक्टिव है। सिनेमेटोग्राफी और बीजीएम प्रभाव छोड़ गए है। डाइलॉग भी पँचदार सुनाई पड़ रहे है और एक्शन तो पुष्पा की याद दिलवा रहा है। फ़िल्म का स्केल भी बड़ा रखा है। निर्देशक कोटला सिवा के कंटेंट में धार होती है। जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई की फसल काटकर रिकॉर्ड जमा कर देता है।
यकीन न हो तो जनता गैराज, भारत एनु से पूछ लें।
बैक टू बैक दक्षिण भारतीय कंटेंट पैन इंडिया चढ़ाई कर रहे है। दिसंबर 2021 में पुष्पा, मार्च 2022 ट्रिपल आर, अप्रैल 2022 केजीएफ़ चैप्टर 2 और आखिर में आचार्य।

Related Articles

Leave a Comment