आज पंजाब सरकार ने पूरे भारत में 122 अखबारो में फुल फ्रंट पेज विज्ञापन दिए हैं, इसमें कहा गया है यदि आप पंजाब में बिजनेस करते हैं तो बजट के लिए सुझाव भेजिए.
ये वही पंजाब सरकार है जो हजारों करोड़ के कर्ज में डूबी है, और जिसका मुख्यमंत्री दिल्ली आ कर 1 लाख करोड़ मांगता है….आज सैंकड़ो करोड़ के विज्ञापन दे दिए हैं.
ये वही पंजाब सरकार है जिसने घोषणा की है कि वो ये जानने के लिये एक जांच बैठायेगी कि आखिर पंजाब पे 3 लाख करोड़ का कर्ज हुआ तो आखिर हुआ कैसे ।
ये भी कि वो दोषियों से ये 3 लाख करोड़ वापस वसूल भी करेगी ।।
अखबार बड़े बड़े मीडिया हाउस के हैं बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हैं यह बात तो आम आदमी की करते हैं लेकिन सत्ता में आने पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को हर रोज करोड़ों के वारे न्यारे करते हैं.
सबसे बड़ी बात, गुजरात या छत्तीसगढ़ में बैठे इंसान को पंजाब के बजट से क्या लेना देना?? अगर किसी बिजनेसमैन से ही feedback लेना है, तो direct ही ले लो, data तो सभी का होता ही है इनके पास
खैर हमें क्या…..डूबा हुआ थोड़ा और डूब जाए… यही तब्दीली तो चाहिए थी पंजाब को… झेलो भैया 


