Home नया स्टैण्डर्ड रसियन वोद्का

स्टैण्डर्ड रसियन वोद्का

555 views
कल शाम एक को-ऑप स्टोर में गया तो वहाँ काउंटर पर एक नोटिस लगा हुआ था – स्टैण्डर्ड रसियन वोद्का : यह स्टोर रूस निर्मित उत्पादों को अपने स्टॉक से हटा रहा है.;
और सेल्समेन के पीछे ही स्मिर्नोफ़ वोद्का की बोतलें रखी हुई थीं. तो मैंने पूछ लिया – और यह स्मिर्नोफ़?
उसने कहा – नहीं! यह ब्रिटिश है. ब्रिटिश ओन्ड है. फिर धीरे से जोड़ा…लेकिन रूस में डिस्टिल की जाती है…
मैंने चुभती हुई हँसी हँसते हुए पूछ लिया – अच्छा! तो इसे इसका ब्रिटिश ओनर रूस में डिस्टिल करना कब बन्द कर रहा है?
जवाब में एक झेंपी हुई हँसी के अलावा कुछ नहीं मिला.
पश्चिम ऐसी ही लड़ाई लड़ रहा है. देख लेंगे, बता देंगे…तुम जानते नहीं हम कौन हैं… ऐसी लड़ाई जिसमें खंरोच तक न आये.
क्योंकि रूस सेआप जो भी व्यापार कर रहे हैं, रूस के भले के लिए तो नहीं कर रहे. अपने फायदे के लिए कर रहे हैं. तो उसे बन्द कर देने में अगर रूस का नुकसान है तो अपना भी नुकसान है. और यूक्रेन के लिए इंग्लैंड अपना दो पैसे का भी नुकसान क्यों उठाएगा. यूँ ही बाजार में रोजमर्रा की कीमतें 20-30% बढ़ गयी हैं…यह अपने क्रेडिट कार्ड के बिल के डेटा से बता रहा हूँ.

Related Articles

Leave a Comment