स्वरोचिश सोमवंशी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी की फेसबुक-प्रोफाइल से उठाई गई रचना साधिकार साभार
स्वरोचिश सोमवंशी (Swarochish Somavanshi) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, संवेदनशील जिलाधिकारी के रूप में लोकप्रिय रहे हैं। सोशल मीडिया पर *तोता_घोंघा_संवाद* के रूप में लिखते रहते हैं। नाचीज के फेसबुक-मित्र हैं, यह रचना साधिकार साभार इनकी व्यक्तिगत फेसबुक-प्रोफाइल से उठाई गई है।

