Home लेखक और लेखअजीत सिंह उत्तर प्रदेश में सुपारी मीडिया

उत्तर प्रदेश में सुपारी मीडिया

by Ajit Singh
709 views
अब तक आपने सुपारी मीडिया खास कर ABP news के बहुत से सर्वे और चुनावी विश्लेषण पढ़ लिये होंगे ।
सुपारी मीडिया UP में सपा भाजपा के बीच कड़ी टक्कर दिखा रहा है ।
अगर आपको UP के पिछले 3 चुनाव यानि 2014 और 19 के लोकसभा और 2017 का विधानसभा चुनाव याद हो तो 2014 तक तो सुपारी मीडिया मोदी की सुनामी को लहर क्या हवा तक मानने को तैयार नही था ।
सुपारी मीडिया का एक solid तर्क था कि भाजपा केतनों बड़ी हो जाये , 90 की राम लहर से बड़ी थोड़े न हो जाएगी ?????
इसी तर्क के आधार पे वो BJP को UP में 45 सीट देती थी ।
मुझे याद है कि 2014 में Counting की पूर्व संध्या पे ABP News ने अपने studio में देश के सबसे बड़े , सबसे अनुभवी 20 से ज़्यादा पत्रकारों के साथ 4 घंटे का एक कार्यक्रम किया था । अंत मे उन्ने सभी पत्रकारों से पूछा ….. कितनी seat ????
सबने एक सुर में 160 से 180 के बीच seats दी थीं ।
एक कोई भाजपा समर्थक थे तो उन्ने डरते डरते 220 सीट दी थीं ।
इसी तरह 2019 में तो जब सपा बसपा रालोद का बुआ बबुआ गठबंधन हुआ तो इस सुपारी मीडिया ने भाजपा को एकदम्मे खारिज कर दिया …… 25 seat आएगी भाजपा की …..
सपा बसपा मिल के 44% होती हैं ।
सूपड़ा साफ कर देंगी ।
इसी तरह 2017 के विस चुनाव में ये सुपारी मीडिया भाजपा को 100 सीट दे रहा था ।
सपा सबसे बड़ी पार्टी जो लगभग 150 सीट लाएगी ।
बसपा लगभग 100 सीट ।
बसपा के सहयोग से सपा की सरकार बन जाएगी …… अकलेस का काम बोल रहा है …..
Result आया तो अक्ललेस्स का काम बोल गया ।
सवाल ये है कि इतने बड़े बड़े ये channel , ground से reporting करते इनके हज़ारों पत्रकार …… इसके बावजूद ये जनता की नस क्यों नही पकड़ पाते ????
सच ये है कि इनको सब पता होता है ।
पर ये सपा बसपा से बहुत मोटे पैसे , मने करोड़ों रु ले के सुपारी Journalism करते हैं …….
सपा से 100 करोड़ रु ले के सपा की लहर नही सुनामी ला देंगे । फिर जब result आएगा तो अक्ललेस्स अपनी खानदानी seat तक हार जाएगा ।
Dimple भौजी तक चारों खाने चित्त ……
अब आओ 2022 में ……
सुपारी मीडिया चाहे जो कहे …..
2022 में जोगी बाबा की वो प्रचंड जीत होगी कि 2017 की जीत फीकी पड़ जाएगी ।
आज 2 Jan 2022 को जो माहौल है …… उसपे मेरा आकलन है कि 300+ seat आ रही है ।
अब ये + कहाँ तक जाएगा ये अगले 30 दिन में चुनाव गरमाने और टिकट वितरण के बाद तस्वीर साफ होगी ।
ये + 325 भी हो सकता है और 350 भी ।
जातीय समीकरण ऐसे बन रहे कि सपा के पास सिर्फ यादव बचे हैं ।
M उदासीन रहेगा और भोट देने बहुत कम निकलेगा ।
राजभर पूर्वांचल में 50- 50 बंटेगा
दलित महिला मने बसपा का पारंपरिक voter इस बार झार के भाजपा में गिरेगा ।
शेष OBC , दलित , ब्राह्मण सब Intact है ।
न कोई नाराजगी न कोई Anti Incumbency ……
आएंगे फिर योगी जी …….

Related Articles

Leave a Comment