Home विषयमुद्दा गुलाम मानसिकता शिक्षा का स्तर गिराते ये शिक्षक

गुलाम मानसिकता शिक्षा का स्तर गिराते ये शिक्षक

Pranay Kumar

by Pranjay Kumar
217 views

अगर आप किसी स्कूल में शिक्षा देने वाले अद्यापक है तो आपका परिधान क्या होना चाहिए यह आजकल कुछ शिक्षक भूल चुके है तभी तो किसी भी सरकारी स्कूल में आपको ऐसे एक या दो शिक्षक मिल जायेंगे जो स्कूल में एक नेता की वेशभूषा धारण किये होंगे जिनके मुँह में पान मसाला या गुटका होगा ऐसे लोग जब बच्चो को शिक्षा देते है तो आप अनुमान लगा सकते है की हमारे देश का भविष्य क्या होगा

लखीमसराये के एक सरकारी स्कूल में जब जिलाधिकारी जी सरकारी स्कूल का दौरा करने के लिए एक सरकारी स्कूल गए तो उनको ऐसे शिक्षक मिले जो मुँह में मसाला और परिधान के नाम पर नेता जी की पोशाक पहन रखी थी

गुलाम मानसिकता! कोई इनसे पूछे कि इनके बाप-दादा और उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों का परिधान क्या था? वेश-भूषा से ज्ञान का आकलन करने वाले बाबू टाइप मानसिकता वाले लोग तो कबीर और तुलसी को बिना पढ़े-सुने-जाने ही ‘गंवार’ घोषित कर देते!

 

हाय रे दुर्दिन! शिक्षा और शिक्षकों की दुर्दशा इन्हीं बाबुओं ने की है और उससे भी बुरी बात यह है कि चाहे किसी की सरकार हो, शिक्षा उनकी  प्राथमिकता-सूची में सबसे निचली पायदान पर है। यदि किसी पर कार्रवाई होनी चाहिए तो इस बाबू टाइप मानसिकता वाले ‘गुलाम’ पर होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment