Home विषयसाहित्य लेख पिछले दिनों IIT Guwahati में
पिछले दिनों IIT Guwahati में पूरे पूर्वोत्तर भारत के संस्थानों जैसे NIT, University, research centre, अन्य engineering college के साथ मिलकर एक विज्ञान का शो हुआ … इसमें स्कूल के बच्चों को भी बुलाया गया था जो विज्ञान के अविष्कार और उपकरण आदि देख सकें, जान सकें ….
बहुत बच्चे आए .. सबके अपने अपने प्रश्न थे और कौतूहल था ….
एक बच्चा आया नवीं कक्षा का … ये बच्चा खास है … ये Botany से बहुत प्रभावित है … इतना कि इसने अभी तक पाँच सौ से ऊपर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान पत्र पढ़ डाले हैं …. इसने अपने घर में ही लैब बना लिया है … पूर्वोत्तर के तरह तरह के वनस्पतियों के बारे में अनुसंधान करता है … घर में
microscope, UV chamber, balance, homogeniser, से लेकर कई अन्य tissue culture करने के उपकरण जमा कर रखे हैं … बहुत सारे केमिकल और plasticware भी हैं .. इसने अपने लैब का विडीओ मुझे बाद में भेजा है … इसका दावा है कि एक वनस्पति में उसको anti – cancer होने के properties मिले हैं .. जिसको आगे परीक्षण करने के लिए बड़े लैब में काम करना होगा .. कुछ लैब को उसने contact किया लेकिन उसको permission नहीं मिला …
इसको मैंने कुछ उपकरण तत्काल इसके लैब को उपहार दिया .. इसको अभी एक centrifuge, cryogenic vessel और कुछ अन्य वस्तुओं की आवश्यकता है … मै centrifuge और vessel उपहार स्वरूप भेज दूँगा … कुछ लैब जहाँ अपनी पहचान है वहाँ उसको किसी Ph D student के देख रेख में काम करने का permission दिलाने का कोशिश करूँगा ….
प्रियांशु ललिता …. कक्षा 9, गौहाटी …

Related Articles

Leave a Comment