Home चलचित्र भोला फिल्म समीक्षा और अब तक का क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भोला फिल्म समीक्षा और अब तक का क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

by Sharad Kumar
152 views

भोला एक ऐसी कहानी जिसकी तारीफ करना सही है फिल्म की शुरुआत सुपर कोप बनी तब्बू से होती है तब्बू एक पुलिस अफसर है जो करोडो के ड्रगस के ट्रक को पकड़ती है और उसे बड़ी ही ख़ुफ़िया तरीके से लालगंज के अग्रेजो के ज़माने की बनी बहुत ही टाइट पुलिस स्टेशन में रखवा देती है दूसरी तरफ तब्बू की टीम का एक पुलिस वाला इसकी खबर दीपक डोबरियाल जो की एक खूंखार गुंडा है उसको देती है और वो यह भी बताता है की उसकी ही गैंग का कोई एक शख्स पुलिस के साथ मिला है

दूसरी तरफ अपनी उम्रकैद की सजा में माफ़ी मिलने के कारण अजय देवगन जेल से रिहा कर दिया जाता है और इसके बाद वो अपनी बेटी से मिलने के लिए निकल पड़ता है लेकिन रास्ते में पुलिस उसे फिर से पकड़ लेती है और पुलिस जीप में बैठा कर स्टेशन पर वापस जाने की लिए निकल जाती है इसी रास्ते में रिटायर हो रहे किरण बेदी अपनी रिटायरमेंट की पार्टी दे रहे पुलिस को वाइन सर्व करवाता है इस बात से अनजान की उसकी वाइन में दीपक डोबरियाल से मिले पुलिस वाले ने नींद की ड्रॉप्स मिला दी है सभी लोग वाइन पीते है और ५ मं में सभी सो जाते है सिर्फ एक पुलिस कर्मी को छोड़कर
कहानी का तीसरा पड़ाव अजय देवगन की बेटी जो लखनऊ के एक अनाथालय में अजय के आने का इन्तजार करती है क्यूंकि अनाथालय के वार्डन ने उसे यह बताया है की उससे मिलने कोई आएगा और उस लड़की को यह नहीं पता की आने वाला शक़्स कौन है

 

इधर दीपक डोबरियाल एक एमएमएस के जरिये उसके इलाके में फैले सभी गुंडों को आदेश देता की वो सब जहाँ भी हो तब्बू को पकड़ कर लाने वाले को १० करोड़ रुपये देगा और खुद लालगंज थाने में निकल पड़ता है आगे क्या होता है अगर यह जानना है तो भोला जरूर देखे फिल्म की बात करे तो तब्बू ने अपने पुलिस वाली बनने के रोल को बखूबी निभाया है और दीपक डोबरियाल अपने निगेटिव रोल में जबर्दस्त नज़र आये है अजय ने भी अपने रोल के साथ बखूबी भोला के करैक्टर जिया है कुल मिलकर यह फिल्म रीमिक्स होने के बाद भी बेहतरीन फिल्म बनी है फिल्म में कही कही क्गफ की डायलॉग की नक़ल की है पर फिर भी यह फिल्म वाकई तारीफ के काबिल है

अगर बात करे भोला के गानो की तो आधा मैं आधी वो एक बहुत ही अच्छा और पेनफुल सांग है पान दुकनिया एक आइटम सांग आज फिर जीने की तम्मना है एक रीमिक्स सांग है सभी गाने बहुत ही अच्छे और सुनने लायक है इतनी अच्छी फिल्म होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने में अब तक तो असफल ही साबित हो रही है और इसकी वजह है स्टोरी में कुछ नया नहीं है बस कलाकारों के और कुछ अन्य दृश्यों के आलावा यह फिल्म साउथ फिल्म कैथी की कॉपी है

बात करे फिल्म के अब तक के कलेक्शन की तो फिल्म भोला ने पहले दिन यानी गुरुवार को 11.02 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ फिल्म भोला साल 2023 की तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म बन गई. फिल्म भोला ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 7.04 करोड़, तीसरे दिन यानी शनिवार को 12.10 करोड़, चौथे दिन यानी रविवार को 13.75 करोड़, वहीं पांचवे दिन 6 करोड़ यानी फिल्म भोला ने पांच दिनों में 50.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

 

Related Articles

Leave a Comment