Home लेखक और लेखअजीत सिंह मनाली में किराये का घर

मनाली में किराये का घर

by Ajit Singh
746 views
अखबार में एक विज्ञापन छपा ।
Vacancy है ।
सहायक चईये
सिर्फ एक पद खाली है ।
काम के एवज में सिर्फ भोजन मिलेगा ।
नगद salary नही मिलेगी ।
एक व्यक्ति आ गया intervew देने ।
इंटरभ्यु लेने वाला पलंग पे पसरा हुआ था ……
बोला , काम कोई खास नही है ।
ये तो पहले ही लिख दिया था कि Cash वेतन कुछ नही मिलेगा ।
जी काम क्या है ?????
बोला न , काम कुछ खास नही है ।
बस सामने वाले मंदिर के भंडारे से मेरी रोटी लानी है ।
मेरी लाना तो अपनी भी ले आना ।
तो भैया , ठीक इसी कैटेगरी के अजगर हैं हम भी ।
हमने तो जिनगी में बहुत पहले तय कर लिया था कि रहना पहाड़ पे है ।
रहना भी अपने मनमाफिक अपनी मनमर्जी है ।
काम हमने अक्खी जिनगी में भरी जवानी में ना किया तो अब क्या करेंगे ?
सो ये तय पाया कि फिलहाल , रहना है मनाली में ।
पर मनाली में रहना तो भोत महंगा है ।
मकान खोजा जाने लगा ।
1 BHK ले लें ?
जितने में 1 BHK था उससे बस थोड़ा सा ज्यादा देने पे 2 बैडरूम 2 Hall मिलता है ।
तय हुआ कि बड़ा घर लो ……
इतना बड़ा क्या करेंगे ?
इतना भाड़ा कौन देगा ?
अबे , जो रहेगा वो देगा न …….
एक कमरे में खुद रहेंगे बाकी 3 में भाई लोग मनाली आएंगे घूमने फिरने तो रहेंगे न ……. और जो रहेगा वो देगा भाड़ा ।
सो ये 2 Bedroom 2 Hall वाला घर ले लिया है ।
अजगर चाकरी नही करता किसी की और उड़ने वाले पंछी काम नही करते …….
हम तो दोनों है ……. घर पड़े हैं तो अजगर हैं , Bike पे बैठे , self मारी तो उड़ गए ।
काम हमने भरी जवानी में न किया तो अब का उखाड़ेंगे ……
तो कहने का मतलब यू कि घर मे दो शानदार कमरे आपकी बाट जोह रहे ।
Furnished Loaded Kitchen है ।
High Speed Internet Broadband है ।
बढ़िया स्पीड आती है ।
Work from Home करना हो या घूमने आना हो ।
Tarrif 600rs per day
Furnished Loaded Kitchen
Kitchen usage charges 100rs per day per person
WFH के लिये या महीने दो महीने को लेना हो तो सिर्फ 500रु प्रति room प्रतिदिन ।
आप सबका स्वागत है मनाली में …….

Related Articles

Leave a Comment