Home लेखक और लेखअजीत सिंह मनाली यात्रा और पर्यटकों का होमस्टे

मनाली यात्रा और पर्यटकों का होमस्टे

by Ajit Singh
876 views
हमारे इदर मनाली में हमारे Home Stay में एक Couple आया ।
दिल्ली से मनाली Car चला के आये ।
14 घंटे की drive थी।
कुल 7 दिन रुके ।
रोज़ाना सुबह 7 बजे ही निकल जाते दोनों ।
रात 11 बजे लौटते ।
मनाली में और मनाली के इर्द गिर्द कोई मंदिर , कोई Waterfall , कोई Spot नही छोड़ा उन्ने ।
रोज़ाना रात को मुझसे discuss करते , कल कहां कहां जाना है , क्या क्या देखना , घूमना , छूना है ।
Yes , I’ve been There
I’ve seen it
बाई गोट की कसम , उनकी भागदौड़ , उनका ये Action Packed Hectic Tourism देख के मुझे थकावट हो गयी ।
एक और Couple आया …..
वो 15 दिन रुके ।
ऊ दुन्नो दिनवा भर धूप में कुर्सी डाल के धूप सेकते ।
फिर महिला ने कहा कि हमारा गद्दा तो छत पे ही बिछवा दो।
उनके पतिदेव गांव में टहलते गये और दुइ लीटर गाय का शुद्ध दूध की बांध लगा आये ।
गाय का शुद्ध Organic दूध यहां सिर्फ 30 रु लीटर मिलता है ।
रोज़ाना सुबह जाते और दूध ले आते ।
दिन भर धूप सेकते ।
शाम को टहलने जाते तो उनकी पत्नी गांव की औरतों से दोस्ती गांठ के कुछ हरे पत्ते , कुछ देशी जंगली सब्जियां , लोगों के kitchen gardens से एकाक दो टमाटर , एकाक लौकी कद्दू , कोई गोभी जुगाड़ लातीं ।
महिला इतनी समझदार कि मुझे खाना परोसती तो आलू आलू हटा देतीं । चावल होते तो भी नही देतीं ।
उनको पता था कि मैं Diabetic हूँ ।
Mr Singh ….. Noooo …… No Rice for You ……
जाने लगे तो मैने तो पैर पकड़ लिये ।
अबे क्यों जा रिय्ये हो , दिल्ली के उंस नर्क में ।
अबे यहीं रह लो ।
बाई गोट , कोई किराया नहीं लूंगा …..
सबका अपना अपना Tourism होता है भाई …….

Related Articles

Leave a Comment