Home लेखक और लेखअजीत सिंह लेह में Bike matter नही करती Rider matter करता है | प्रारब्ध

लेह में Bike matter नही करती Rider matter करता है | प्रारब्ध

Written By : Ajit Singh

by Ajit Singh
266 views
लेह लद्दाख जाने वाले Adventure प्रेमी मित्र अक्सर ये सवाल पूछते हैं कि बुल्ट ले जाना जरूरी है क्या ?
फलानी bike चली जायेगी ?
ढेकानी चली जायेगी ?
Platina , Passion , Pulsar , ………
देखो भैया …… पूरे लेह लद्दाख में शानदार सड़कें हैं ।
आपके UP हरियाणा पंजाब से बेहतर ।
सो समस्या Bike नही है ।
महिलायें Activa और Scooty ले के चली जाती हैं Spiti लेह ……
लोगबाग चेतक स्कूटर 20 साल पुराना , एकदम जीर्ण शीर्ण प्लेटिना , पल्सर , पैशन , स्प्लेंडर ले के चले रहते हैं ।
सैकड़ों ऐसे rider मिलते हैं ।
* लेह में Bike matter नही करती । Rider matter करता है । वो कितना जीवट वाला है । कितना ढीठ है । वही बात , पिछवाड़ा पीतल का होना चईये।
* कुछ लोग ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ से बियाह करते हैं । कुछ फुलमतिया के संग खुश हैं । हमको RE TB 500 CC चईये । हमको तो 350 Classic भी हल्की लगती है ।
कुछ Platina Passion पे ही पहुंच जाते हैं लेह और Pangyong …….. बहुत होगा तो बुलट 1 घंटे में जितना चढ़ जाएगी , Platina 3 घंटे में आएगी …..
यही न ???????
* मुझे याद है , मैं TangLang La चढ़ रहा था ….. 17,000 फ़ीट की ऊंचाई ……ऑक्सिजन इतनी कम थी कि 500 CC Bike भी रेंग रही थी । Full Throttle पे भी बमुश्किल 40 KMph स्पीड थी । फिर भी घंटे भर में चढ़ गया ।
Platina Passion दो घंटे ले लेती ।
3 ले लेती । बस Rider में जीवट होना चाहिये । तेज़ हवा , बर्फीली , तीर सी चुभती थी ।
बस उसी में चले रहो , धीरे धीरे ….. धैर्य पूर्वक ।
* एक issue आता है । petrol का । उस इलाके में पेट्रोल pump बहुत दूर दूर होते हैं । अब इन छोटी bikes की टंकी भी छोटी होती । मेरी वाली का तो 19 lt का tank है ।
आपको Jerrycans में extra तेल ले कर चलना होगा ।
* बस इतना ध्यान रहे कि बाइक की condition टनाटन हो ।
रास्ते मे धोखा न दे ।
क्योंकि पूरे रास्ते 200 – 300 km तक मैकेनिक नही मिलेगा ।
न पंचर बनाने वाला । इसलिये अपना पंचर किट , pump , spare Tube , Wires , Spark plug ले के चलो ।
Tyre भरसक tubeless करा लो …….
अंत मे 100 की एक बात ……. फुलमतिया भी उतनी ही नमकीन है जितनी कटरीना ऐश्वर्या ।
Bike doesn’t matter
Rider Matters ……..

Related Articles

Leave a Comment