शिवार्पणमस्तु

रंजना सिंह

727 views

जिनको कन्यादान, पुत्रंजीवा के अर्थ-भाव-रस का बोध नहीं उनसे आप भोले के ‘पशुपति’ और ‘लिङ्ग’ स्वरूप को समझने की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं ?
भगवान भोले का एक नाम पशुपति है – दानवदत्त खलनायक तो उसका अर्थ कर देंगे जिसका विवाह पशु से हो वह पशुपति – है न ? 😊
नहीं, माया रूपी रस्सी-पाश में बंधा, सुख-दुख रूपी चारा खाता, मालिक-पति द्वारा नचाया जाता – दृष्टि का जितना भी जड़-चेतन है – सब पशु हैं – उनके ईश-मालिक हैं भोले-पशुपति !
‘लयनाल्लिङ्गमुच्यते’ बोलकर लिङ्ग का एक अर्थ प्रलय करनेवाला कहा गया – भगवान भोले-भाले हैं, प्रलयंकर भी ! प्रलयाग्नि में सब स्वाहा-लय !!
लिङ्ग शरीर और सूक्ष्म-शरीर बोल कर शास्त्रों में अनेक प्रयोग हैं – वहाँ भी अश्लीलता नहीं है,
यौगिक-ग्रंथों में भी इस शब्द के प्रति कोई अश्लील भाव नहीं है,
लिङ्ग शब्द का साधारण अर्थ चिह्न, लक्षण या साइन है – पुंलिङ्ग, स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग – इन प्रयोगों में आपको अश्लीलता दीखती है ?
लिंगार्चन में अश्लीलता के भावारोपण करने वाले या तो परममूर्ख हैं, या परम नास्तिक हैं, या घोर अनभिज्ञ हैं-जिन्होंने कभी शास्त्र-गुरु-सत्संह की शरण ग्रहण न की !
भगवान राम रामेश्वरम लिङ्ग का पूजन रावण वध से पूर्व करते हैं,
पार्थिव(मिट्टी)लिङ्ग के पूजन का प्रचलन और विधि अनादि है ..
वाणलिंग या स्वर्ण-रजत लिङ्ग को जङ्गम कहते हैं – वाराणसी में जङ्गम-बाड़ी-मठ प्रसिद्ध है – जहाँ लाखों शिवलिंग नित्य पूजित हैं !
पाशुपत सम्प्रदाय, लिङ्गायत सम्प्रदाय अपने संग लॉकेट में पूजनार्थ लिङ्ग भुजा या ग्रीवा में धारण करते हैं !
द्वादश #ज्योतिलिङ्गो में काशी विश्वेश की गणना प्रथम है ..
भिन्न भिन्न कामनाओं की पूर्ति हेतु विभिन्न लिङ्ग स्वरूपों का वर्णन आता है, जैसे –
कस्तूरी,चन्दन, कुंकुम के मिश्रण से #गंधलिंग
विविध सुगन्धित पुष्पों से निर्मित #पुष्पलिंग
कपिल-गोमय से #गोशकृल्लिंग
स्वच्छ-निर्मल धूल से निर्मित -#रजोमयलिंग
जव, गोधूम(गेहूँ), चावल के आटे के मिश्रण से निर्मित – #यवगोधूमशालिजलिंग
हरताल, त्रिकटु और नमक से बना – #लवणजलिङ्ग
#पारदलिङ्ग , #स्फटिकलिङ्ग,
#नर्मदेश्वरलिङ्ग
अन्य भी अनेक हैं …
कलयुग में तांबा, कांसा, लोहा, शीशा, रक्तचन्दन, शङ्ख निर्मित लिङ्ग वर्जित है
___
आपके शास्त्रीय शब्दों को वहाँ वहाँ प्रयुक्त किया गया जहाँ जहाँ उनकी अश्लीलता प्रकट होती है – निरुद्ध, प्रचोदयात, अच्युत आदि के दुष्प्रयोग का उदाहरण बच्चे बच्चे को समझ आ जायेगा
उन्हें समुचित शब्द साबल्य प्रदान कर हीन-ग्रंथि का भेदन करें …

Related Articles

Leave a Comment