Home विषयशिक्षा Domain Authority Vs Page Authority

Domain Authority Vs Page Authority

by Sharad Kumar
162 views

अक्सर आप सभी में से कुछ लोगो को अब तक ये नहीं पता होगा की डोमेन क्या है तो चलिए आज हम आपको बताते है डोमेन होते क्या है और इनका उपयोग क्यों किया गया बात करे अगर डोमेन की तो किसी वेबसाइट का पता या यूआरएल डोमेन से सम्बोधित किया जा सकता है इसे डोमेन नाम से जाना जाता है डोमेन नाम किसी वेबसाइट का यूआरएल होता है आप इसे एक उदाहरण लेकर समझ सकते है उदाहरण के लिए अगर आपको अपने किसी मित्र या परिचित के घर जाना है तो आपको उसके घर का पता होना जरूरी है ऐसे ही गूगल पर अगर आपको कोई भी इनफार्मेशन चाहिए तो आपको उससे सम्बंधित जो भी वेबसाइट है उसका URL नाम पता होना चाहिए उम्मीद करता हू की आपको डोमेन का मतलब समझ में आ गया होगा तो इन डेफिनेशन –
Domain or Domain name is the text that user type in the web browser window and user reach perticuler website it is form of url like google.com

होस्टिंग क्या है
होस्टिंग या वेब होस्टिंग एक तरह का सर्वर नेटवर्क है जो आपको या आपके doman name को इंटरनेट पर एक जगह प्रदान करता है ताकि अगर आप या कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में हो आसानी से उसे कही से भी देख सकता है
What is Hosting
Web hosting is an internet or online service that allows you to publish your website onto the internet. So, anyone who has access to the internet has access to your website

डोमेन अथॉरिटी क्या है ?
डोमेन अथॉरिटी का कांसेप्ट मोज़ द्वारा बनाया गया था ये कोई गूगल के सर्च इंजन का नियम नहीं है इसका मतलब बस इतना है की आपके यूआरएल या यू कहे की आपकी वेबसाइट की रेपुटेशन सर्च इंजन या रैंकिंग में कितनी है अच्छी डोमेन अथॉरिटी के लिए आप वेबसाइट में अच्छे और फ्रेश कंटेंट का उपयोग कर के उसके इंटरनल बैकलिंक्स बना कर उसको हाई स्कोर तक पंहुचा सकते है और सर्च रिजल्ट्स में टॉप पोज़ीशन में भी कर सकते है मोज़ ने हाई डोमिन अथॉरिटी के लिए चालीस नियम बनाये है जिनमे से स्ट्रांग बैकलिंग्स , इंटरनल बैक्लिंक्स , लिंक बिल्ड़िंग मुख्य रूप से है

पेज अथॉरिटी क्या है
पेज अथॉरिटी (PA) एक नियम या एक मैट्रिक्स है जिसके द्वारा किसी वेबसाइट के किसी भी पेज में रैंक करने की कितनी क्षमता है ये बताती है जिस तरह से हम किसी भी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को सही या बढ़ा सकते है ठीक उसी तरह हम किसी भी वेबसाइट के किसी भी पेज की भी ऑथोर्टी को बढ़ा सकते है

Related Articles

Leave a Comment