Home राजनीति जलनिगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को भुगतान क्यों नहीं कर रही उत्तर प्रदेश सरकार ?

जलनिगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को भुगतान क्यों नहीं कर रही उत्तर प्रदेश सरकार ?

by Praarabdh Desk
191 views

कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस वक़्त नगर विकास मंत्री और जल निगम के अध्यक्ष के रूप में मोहम्मद आज़म खान पद पर कार्यरत थे अपने उस वक़्त के कार्यकाल में आज़म खान ने जल निगम में अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई निर्माण कार्य करवाए और उन कार्यो के पीछे कई घोटालो को अंजाम दिया कई काम पूरे किये तो लेकिन उन कार्यो के लिए जो पैसा मिला था उनका गबन किया और कार्य पूर्ण होने पर उनका भुगतान नहीं किया यहाँ तक की जल निगम में रिक्त पद पर नियुक्ति भी तब कराई जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था

 

जो की मान्य नहीं थी सरकार बदली और भाजपा की सरकार आयी उसने इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया और जांच कमिटी बैठा दी इसके साथ ही जो व्यक्ति उस समय पर सेवा निवृत्त हुए थे और बाकी सभी सेवा निवृत्त कर्मियों की पेंशन पर भी रोक लगा दी ये बोल कर की किये गए निर्माण कार्य का भुगतान न किये जाने की वजह से जब तक जांच चलेगी तब तक उन व्यक्तियों को कोई भी पेंशन नहीं दी जाएगी योगी सरकार ने जल निगम को कई बार तोड़ कर उसके विभाग को अन्य विभागों में मिलाने की भी भरपूर कोशिश की लेकिन वो इस योजना में सफल न हो पाए

 

अब सरकार उन सेवा निवृत्त कर्मियों को जवाब नहीं दे रही है की रिटायरमेंट के बाद किसी भी व्यक्ति की जीविका उसकी पेंशन पर निर्भर करती है लेकिन अगर सरकार उन लोगो की पेंशन भी खा जाएगी और नहीं देगी तो वो व्यक्ति कैसे अपना जीवन यापन करेंगे कल हिन्दू धर्म में सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली था लेकिन कई ऐसे घर भी रहे जहा ठीक से खाना मिल गया हो तो वो ही बड़ी बात है सरकार जहाँ मंदिर बनाने के नाम पर अरबो रुपये पानी की तरह बहा रही है वही यह लोग रिटायरमेंट के बाद दो वक़्त की रोटी भी बड़ी ही मुश्किलों से जुटा पा रहे है

 

अब योगी जी या मोदी जी से सवाल बस इतना है की घोटाला किसी मंत्री ने किया पर उसकी सजा रिटायरमेंट पा चुके कर्मी क्यों पा रहे है हां हो सकता है की कुछ कर्मी जो रिटायर हो चुके है इस अपराध में दोषी हो लेकिन कुछ लोगो के खातिर सभी रिटायर कर्मियों को क्यों दी जा रही है यह वर्त्तमान समय की सरकार का उन कर्मियों पर जयादती हो रही है

 

इतनी ज्यादती झेल रहे जल निगम से सेवा निवृत हुए कर्मी जब हाई कोर्ट के पास गए तो कोर्ट ने सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी भी किया लेकिन फिर भी आज एक साल से ऊपर होने को है और सरकार के पास बस इतना जवाब है की पैसा देने के लिए फंड नहीं है मंदिर का निर्माण , रैलिया , और इवेंट ओर्गनइजे करने के लिए सरकार के पास पैसा है लेकिन उन कर्मियों को देने के नाम पर सरकार के पास फंड नहीं होता सरकार कोर्ट के नियम को दर किनार कर दिया है और अपनी मनमानी पर आतुर है

जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री ने 10 लाख युवाओ को रोजगार देने की बात कही है और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लगभग 1 लाख से ज्यादा नयी नियुक्तियां करने की बात कही है वही इस सरकार पर यह कहावत जरूर लागू होती है की घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने जो रिटायर हो गए है उनको तो देने के लिए सरकार के पास फंड नहीं है नयी नियुक्ति कर के कही आज़म खा वाली नीति तो नहीं अपनाने जा रही वर्तमान सरकार

 

+

 

Related Articles

Leave a Comment