Home चलचित्र Ram Setu Film Review

काफी समय से एक अच्छी कहानी की तलाश बॉलीवुड को थी और यह कहानी दी राम सेतु ने एक अलग कांसेप्ट पर बनी रामसेतु बहुत ही अच्छी फिल्म है जिसमे धार्मिक मुद्दा तो दिखाया गया लेकिन एक अलग तरीके से और अंत में एक सन्देश छोड़ती यह कहानी बतलाती है की हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संभाल कर रखना हमारी ही जिम्मेदारी है

2005 में भारत सरकार ने सेतु समुद्रम परियोजना का ऐलान किया था. इसके तहत राम सेतु को तोड़कर नया समुद्री मार्ग बनाने की योजना थी. यदि ये मार्ग बन जाता तो समुद्री मालवाहक जहाजों को श्रीलंका का चक्कर लगाकर जाने की बजाए सीधे रास्ता मिल जाता. ऐसे में उनको 400 समुद्री मील यात्रा कम करनी होती, जिससे करीब 36 घंटे समय की बचत होती. इतना ही नहीं बड़ी मात्रा में ईंधन की भी बचत होती. लेकिन इस परियोजना को व्यापक जनविरोध और बाद में सुप्रीम कोर्ट में केस जाने की वजह से होल्ड कर दिया गया है

तो चलिए राम सेतु की कहानी पर आसान भाषा में परिभाषित किया जाए तो इस पर है कि क्या तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच बने हुए राम सेतु को प्रभु श्रीराम ने बनाया या फिर ये प्रकृति का कोई करिश्मा है। फिल्म में। अक्षय कुमार आर्यन कुलश्रेष्ठ के किरदार में हैं, और नुसरत भरूचा आर्यन कुलश्रेष्ठ की पत्नी बनी हुयी हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस इनवॉरेनमेंटल साइंटिस्ट के किरदार में हैं। फिल्म की शुरुआत में आर्यन अफगानिस्तान में कुछ प्राचीन सभ्यताओं की तलाश कर रहे है और भगवान बुद्ध की मूर्ति के अवशेष के साथ ही कुछ ऐतिहासिक रत्न भी ढूंढ देते हैं। इसकी सफलता को देखकर उसका प्रमोशन कर दिया जाता है.

नई जिम्मेदारी मिलते ही आर्यन को सरकार के हित में एक रिपोर्ट बनाने के लिए कहा जाता है. सीनियर के कहने पर रिपोर्ट में वो लिखता है कि राम सेतु मानव निर्मित नहीं है. इतना ही नहीं वो रामायण जैसे महान धार्मिक ग्रंथ पर भी सवाल खड़े कर देता है. रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाती है. इसकी वजह से लोग सरकार से नाराज हो जाते हैं. हर तरफ विरोध प्रदर्शन होने लगता है. उधर कोर्ट भी सरकार को फटकार लगाती है. सरकार आर्यन को बलि का बकरा बनाकर उसे सस्पेंड कर देती है. आर्यन घर बैठ जाता है. लेकिन सेतु समुद्रम परियोजना जिस प्राइवेट शिप कंपनी के पास होती है, उसका मालिक इंद्रकांत (नासिर) आर्यन से मिलता है. उसे कंपनी के पैसे पर रिसर्च करने के लिए कहता है. इसमें वैज्ञानिक सबूतों के जरिए ये साबित करने के लिए कहा जाता है कि राम सेतु प्राकृतिक है, उसका श्रीराम से कुछ भी लेना देना नहीं है. आर्यन मिशन पर जुट जाता है.

मिशन के लिए डॉ. आर्यन रामेश्वरम पहुंचता है. आर्यन को उसके मिशन में मदद करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर बाली (प्रवेश राणा), पर्यावरणविद् डॉ. सैंड्रा रेबेलो (जैकलीन फर्नांडीज) और डॉ. गैब्रिएल (जेनिफर पिकिनाटो) को भी शामिल किया जाता है. कुछ शोधों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीराम का जन्म 7000 साल पहले हुआ था. ये भी कहा जाता है कि उनके जीवनकाल में राम सेतु का निर्माण किया गया था. इस तरह राम सेतु के पत्थरों की उम्र भी 7000 साल के आसपास ही होगी. ऐसे में डॉ. आर्यन को अब यह साबित करना है कि राम सेतु श्रीराम के जन्म से पहले का है. वो जैसे ही वह अपना शोध शुरू करता है, उसे पता चलता है कि वह अपने विश्वास में गलत हो सकता है और राम सेतु वास्तव में भगवान श्रीराम और वानर सेना द्वारा बनाया गया था. लेकिन इस बात को कोर्ट में साबित करने से पहले इन्द्रकांत कोर्ट में यह साबित करता है की वो रामसेतु प्रकर्तिक है और उसकी उम्र लगभग 18000 साल पुरानी है इस पर कोर्ट आर्यन को सबूत लाने को वक़्त देती है की वो राम और सेतु के पल की सत्यता साबित करे क्या होता है इसके बाद क्या आर्यन सेतु की उम्र का पता लगा पता लगाकर कोर्ट में साबित कर पता है जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी

जहां तक फिल्म के कलाकारों के अभिनय प्रदर्शन की बात है, तो बहुत दिनों बाद अक्षय कुमार एक अलग तरह के किरदार में दिखे हैं. लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से परेशान अभिनेता ने इस बार अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत की है. उनका लुक, बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलिवरी, सबकुछ हर बार से अलग लग रहा है. वरना अक्षय के बारे में ये तक कहा जाने लगा था कि वो हर फिल्म में एक जैसी एक्टिंग करते हैं, बस किसी में मूंछ लगा लेते हैं, तो किसी में बाल बढ़ा लेते हैं. डॉ. आर्यन के किरदार में सही मायने में उनको अभिनय करते हुए देखा जा सकता है. उनके अलावा साउथ के कलाकार सत्य देव और बिग बॉस फेम प्रवेश राणा ने भी बेहतरीन अभिनय किया है. महिला कलाकारों के किरदारों के साथ न्याय नहीं किया गया है. जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा बस चेहरा भर हैं.

Star Caste – Akshay Kumar ,Jacqueline Fernandez, Nushrratt Bharuccha and Satya Dev, Naseer
Budget -150 Coror
Collection of 3 days -approx 40 Coror
Release date: 25 October 2022
Rateing – 3/5 ***/*****

Related Articles

Leave a Comment