Home चलचित्र Phone Bhoot Movie Review

Phone Bhoot Movie Review

by Sharad Kumar
187 views

जी हां एक और बॉलीवुड की सुपर फ्लॉप कॉमेडी होर्रर फिल्म रिलीज़ हो गयी जिसका नाम है फ़ोन भूत बिना दिमाग लगाए अगर कोई कॉमेडी फिल्म देखनी है तो यह फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है फिल्म के कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में है जैकी श्रॉफ , ईशान खट्टर , कटरीना कैफ , सिद्धांत चतुर्वेदी , शीबा चड्ढा इत्यादि ये फिल्म वन टाइम वाचिंग मूवी कुछ लोगो के लिए बन सकती है लेकिन ज्यादातर लोग इसे देखने के लिए ओटी टी प्लेटफॉर्म पर इसके आने का इन्तजार जरूर करेंगे इस फिल्म को देख कर भी वही सवाल मन में आया की क्या हो गया है बॉलीवुड को जो लगातार ऊटपटाग फिल्मे बनाये जा रही है और दूसरी तरफ हमारी साऊथ इंडस्ट्री जो हर एक फिल्म को बड़ी हिट बना देती है फिर चाहे वो कांतारा हो या पुष्पा खैर बात करते है कहानी की

 

मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) को, इन दोनों की दिलचस्पी हमेशा से ही भूतों में होती है। एक बार एक पार्टी के दौरान कुछ ऐसा होता है के इनको कुछ चमत्कारी शक्तिया मिल जाती है और इन दोनों को अचानक से भूत दिखाई देने लगते हैं, जिसके बाद एक आत्मा इन दोनों से मिलने आती है, जिसका नाम रागिनी रीना कैफ होता है। रागिनी, मेजर और गुल्लू के साथ मिल कर एक भूतिया बिजनेस शुरू करती है, जिसमे वह आत्माओं को मुक्ति दिलाने का और साथ ही और लोगो को भूतों से बचाने का काम किया जाता है।

 

फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और रागिनी का फ्लैशबैक दिखाया जाता है के वह कैसे मरी, तब उन दोनों को रागिनी का उन दोनों के साथ काम करने का असली सच पता चलता है। फिल्म में विलेन आत्माराम (जैकी श्रॉफ) से ये तीनों की लड़ाई होती है, क्या रागिनी, मेजर और गुल्लू मिलकर आत्माराम को हरा पायेंगें यही इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है।

फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह द्वारा किया गया है और अगर रेटिंग की बात करे तो हम इस फिल्म को 2.5 की रेटिंग ही देंगे फिल्म में क्लीमेक्स को काफी लम्बा खींचा गया है कही कही रागिनी की एंट्री होना जरुरी लगता है ईशान कट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की कॉमेडी ज्यादा लोगो को अपनी तरफ खींच नहीं पायी जैकी श्रॉफ की एक्टिंग अच्छी रही कटरीना कैफ शादी के बाद की यह पहली फिल्म है और उन्होंने अच्छा काम किया है

 

Related Articles

Leave a Comment