Home विषयअपराध शादी, धोखा और साजिश… सांप को बनाया था कत्ल का हथियार

शादी, धोखा और साजिश… सांप को बनाया था कत्ल का हथियार

जुर्म और हत्या अध्याय 12

by Praarabdh Desk
148 views

सांप की एक खतरनाक प्रजाति होती है, जिसे रसेल वाइपर के नाम से जाना जाता है. यह भारत में पाए जानेवाले सबसे ज़हरीले सांपों में से एक होता है. कहते हैं कि इस सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता. जिस जगह पर ये सांप काट लेता है, चंद घंटों के अंदर जिस्म का वो हिस्सा सड़ने लगता है. रगों में खून के थक्के जम जाते हैं और अगर वक्त पर इलाज ना मिले, तो चंद घंटों में इंसान की मौत हो जाती है.

सांप या हथियार?
अब आप सोच रहे होंगे कि जुर्म की खबर के बीच ये हम सांप कहां से ले आए? सांप की बात क्यों की जा रही है? तो हम आपको बता दें कि ये जुर्म की ये कहानी असल में जहर से जुड़ी है. या यूं कहें कि रसेल वाइपर सांप के जहर में डूबी है. ऐसी साजिश जिसमें एक बेजुबान सांप को कुछ लोगों ने कत्ल के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश की थी.

दो बार सांप से कटवाया
कातिल जिस शख्स को मारना चाहते थे, जिसका कत्ल करना चाहते थे, उसे रसेल वाइपर सांप से 24 घंटे के दौरान दो-दो बार कटवा दिया गया. लेकिन तकदीर का खेल कहिए या कुदरत का चमत्कार, इतना होने के बावजूद भी सांप का शिकार बनी महिला जिंदा बच गई और आखिरकार कत्ल की कोशिश करने वाले पति की पोल गई. जी हां, साजिश रचने वाला है पति और शिकार होने वाली थी उसकी पत्नी. चलिए पूरी कहानी आपको बताते हैं.

माल्याखेड़ी गांव की घटना
ये जहरीली कहानी मध्य प्रदेश के मंदसौर की है. जहां यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र के माल्याखेड़ी गांव में रहने वाले मोजिम अजमेरी ने कुछ साल पहले हलीमा नामक महिला से दूसरी शादी कर ली थी. दोनों का 5 वर्षीय बेटा भी है. असल में करीब 7 साल पहले एक मामले में वो जेल चला गया था, तब उसकी पत्नी शानू बी उसका घर छोड़ कर चली गई थी. लेकिन कुछ माह पहले अचानक उसकी पहली पत्नी शानू वापस उसकी जिंदगी में आ गई.

दूसरी बीवी को खत्म करने की साजिश
इसके बाद मोजिम को दूसरी पत्नी हलीमा बोझ लगने लगी. मोजिम अब उसे रास्ते से हटाना चाहता था. ऐसे में मोजिम ने अपने एक सपेरे दोस्त से संपर्क किया और उसे किसी जहरीले सांप के साथ घर बुला लिया. 8 मई 2022 को उसका सपेरा दोस्त अपने एक साथी के साथ रसेल वाइपर प्रजाति का सांप लेकर मोजिम के घर जा पहुंचा.

सांप से कटवाया, जहरीला इंजेक्शन लगाया
इसके बाद उसी रात उसने हलीमा को रसेल वाइपर सांप से कटवा दिया. उसे उम्मीद थी कि हलीमा सुबह होने तक मर जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. सुबह जब हलीमा जाग गई, तो मोजिम और उसके दोस्तों ने उसे दोबारा पकड़ कर ना सिर्फ सांप से कटवा दिया, बल्कि उसे जहर का एक इंजेक्शन भी लगा दिया

अब जाकर पकड़ा गया सुपारी किलर
लेकिन हलीमा ने शोर मचा कर पड़ोसियों को बुला लिया और घरवाले उसकी मदद के लिए पहुंच गए. फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वक्त पर इलाज मिलने की वजह से उसकी जान बच गई. पुलिस ने इस मामले में मोजिम समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सांप लेकर आने वाला सुपारी किलर अब जाकर पुलिस की गिरफ्त में आया है.

अब सवाल ये है कि इतने जहरीले सांप के दो बार काटने के बावजूद हलीमा की जान कैसे बच गई? तो जवाब है कि कई बार ऐसे सांप फॉल्स बाइट भी करते हैं, जिसमें काटने के बावजूद शरीर पर जहर नहीं छूटता. दूसरा वक्त पर इलाज मिलने से जान बचने की संभावना बन जाती है.

“यह सभी अपराध वास्तव में घटित हो चुके है और इनका विवरण विकिपीडिया और अन्य श्रोतो से लिया गया है इन अपराध को करने वाले अपराधियों को सजा दी जा चुकी है और कुछ मामलो में अभी फैसला आना बाकी है और मामला न्यायालय में है आप सब से निवेदन है की इनकी कहानियो को पढ़ कर इनकी प्रेरणा न ले”

Related Articles

Leave a Comment