Home UncategorizedPraarabdh Desk ठिठुर रहा है देश लखनऊ में तापमान 5.9@

ठिठुर रहा है देश लखनऊ में तापमान 5.9@

by Praarabdh Desk
152 views

इन दिनों उत्तर प्रदेश में ठण्ड का प्रकोप लगातार जारी है 24 घंटो में कानपुर और अयोध्या प्रदेश के सबसे ठण्डे शहरों में से रहे जहाँ न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया इस ठण्ड के कारण कानपुर और आसपास के जिलों में अब तक ठण्ड से मरने वालो की संख्या 29 पहुंच गयी है मौसम विभाग के अनुसार अभी लगभग 4 दिनों तक प्रदेश को ठण्ड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे है

उसके बाद रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी आएगी और दिन में भी धुप निकलेगी हलाकि 9 से 11 तारीख के बीच में उत्तराखंड में फिर से एक बार बर्फ़बारी और बारिश होने के आसार है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बिगड़ सकता है मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले 2 जनवरी 2021 को ऐसी ठण्ड पड़ी थी सीतापुर में न्यूनतम तापमान 4  डिग्री बरेली में नुमतम तापमान 5.9   डिग्री रिकॉर्ड किया गया इस वक़्त ठण्ड इतनी ज्यादा है की उसे हल्की धुप भी नियंत्रित नहीं कर पा रही है ठण्ड का असर खेती पर भी पड़ने के आसार नज़र आ रहे है ठण्ड में खेती में फफूंद से लगने वाले रोगो का डर बढ़ गया है

जिसका असर मटर की खेती पर ज्यादा हो रहा है ऐसे में किसान भाइयो से निवेदन है की वो खेतो में नमी बनाये रखे कानपुर में शुक्रवार भी बदस्तूर ठण्ड का कहर जारी रहा यहाँ 22  साल बाद ऐसी ठण्ड पड़ रही है हरियाणा दिल्ली पंजाब राजस्थान में भी सर्दी अपने सितम पर है जबकि जम्मू और कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी के कारण वह ठण्ड से लोगो को कुछ राहत मिली है

Related Articles

Leave a Comment