Home विषयसामाजिक ठण्ड से अभी नहीं राहत कहर बरपेगा अभी ठण्ड का

ठण्ड से अभी नहीं राहत कहर बरपेगा अभी ठण्ड का

Mausam Alat

by Praarabdh Desk
195 views

उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते भी ठण्ड से लोगो को राहत नहीं मिलेगी आज और कल यानि बुद्धवार और गुरुवार को कही घना तो कही बहुत घना कोहरा छाया रहेगा कोल्ड डे कंडीशन की वजह से प्रदेश के कई जिलों में धुप नहीं निकलेगी लेकिन लखनऊ में दोपहर के बाद हल्की धुप निकलेगी जिसका असर ना के बराबर होगा अभी तक सबसे ठंडा जिला इटावा रहा जहाँ मंगलवार को तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया

बाकि जगहों जैसे लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज में भी रात के तापमान में गिरावट महसूस की गयी मौसम विभाग की माने तो रविवार के बाद पूर्ण रूप से मौसम साफ़ होने का अंदाजा है ठण्ड की वजह से बुंदेलखंड और मध्य उत्तर प्रदेश में अब तक 57 लोगो की जान जा चुकी है जिनमे से एक हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है बाकी मरने वालो में ज्यादातर किसान है बरेली में भयंकर शीतलहर ने लोगो को कपा दिया जहाँ तापमान 9 डिग्री से नीचे आ गया और गलन की वजह से दिन भर लोग ठिठुरते रहे

पंजाब , हरियाणा , बिहार,  दिल्ली , उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है हलाकि ये परत रविवार तक ही रहेगी और उसके बाद मौसम में सुधार होने की पूर्ण संभावना है पश्चमी विछोभ के कारण उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम पारे में 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री जाने की संभावना है लेकिन ये सिर्फ एक या दो दिन के लिए ही होगा मौसम पूर्ण रूप से रविवार के बाद ही साफ़ हो पायेगा

Related Articles

Leave a Comment