Home विषयअपराध लखनऊ छात्रा के साथ गैंगरेप आरोपियों को आजीवन कारावास और सात लाख जुर्माने की सजा

लखनऊ छात्रा के साथ गैंगरेप आरोपियों को आजीवन कारावास और सात लाख जुर्माने की सजा

by Sharad Kumar
165 views

यह मामला है लखनऊ के चिनहट में पिछले साल 15अक्टूबर 2022 का जहाँ ट्यूशन पढ़ाकर घर जा रही छात्रा के साथ गैंगरेप को इमरान नाम के एक ऑटो चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया आइये जानते है क्या है पूरा मामला विस्तार से और क्या हुआ इस पूरे मामले का अंजाम

15अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को चिनहट फायर स्टेशन के पास घर वापसी के लिए एक युवती जो की लखनऊ के हुसैनगंज में रहती थी हजरतगंज के एक स्कूल में पढ़ती थी साथ ही कुछ बच्चो को पढ़ाती भी थी

रोज की तरह 15अक्टूबर 2022 को वह चिनहट के फायर स्टेशन के पास बच्चो को पढ़ाने गयी थी शाम करीब 7 से 8 बजे के करीब वो बच्चो को पढ़ा कर ऑटो से अपने घर लौट रही थी जिसमे पहले से ही एक युवक बैठा था कुछ दूर जाने के बाद जब ड्राइवर ऑटो को शहीद पथ पर चढाने लगा तो युवती ने विरोध किया जिस पर ड्राइवर ने युवती से कहा की आगे से एक सवारी और लेनी है प्लासियो माल और इकना स्टेडियम के पास ऑटो वाला अपना ऑटो नीचे उतारने लगा तो युवती ने शोर मचाया इस पर दूसरे युवक जिसका नाम आकाश था उसने युवती को हमले से बेहोश कर दिया फिर उसे वही पर जंगल में ले जाकर युवती के साथ गैंग रेप किया

पीड़िता को 3 घंटे बाद जब होश आया तो वह ऑटो में थी. आकाश उसको दबाकर बैठा था. हुसैडिया के आसपास ऑटो से युवती को नीचे से फेंककर आरोपी फरार हो गए. पास में खड़ी 112 की गाड़ी के पुलिस कर्मियों से बदहवासी की हालत में उसने घर जाने के लिए मदद मांगीय घर पहुंचकर आपबीती परिवार वालों को बताई तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई.

मामला पुलिस के पास गया तो 8 घंटे तक सुशांत गोल्फ सिटी, विभूतिखंड और गोमतीनगर के बीच उलझा रहा, लेकिन अफसरों की फटकार के बाद विभूतिखंड पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू की. सबसे पहले आकाश पकड़ा गया, फिर कुछ दिन बाद मुठभेड़ में इमरान गिरफ्तार हुआ.

डीसीपी  ने बताया कि पुलिस को इमरान उर्फ मुस्तफा के कठौता झील के पास होने की जानकारी मिली थी, इसके बाद चेकिंग अभियान शुरू किया गया, पुलिस के रोकने पर आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी और क्रॉस फायरिंग की, इमरान के पैर में  गोली लगी

ऑटो ड्राइवर मुस्तफा और दूसरे व्यक्ति आकाश को जिला जज ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही सात लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है आगे जज ने कहा की जुर्माने की पूरी रकम पीड़िता को दी जाएगी

Related Articles

Leave a Comment