Home विषयअपराध सोशल मीडिया के असर से हो रहे अपराध

सोशल मीडिया के असर से हो रहे अपराध

मधुलिका शची

146 views
एक लड़के ने अपने पिता को इसलिए जला दिया क्योंकि लड़के के पिता ने बाइक की चाभी देने से मना कर दिया……
बताया जा रहा है कि लड़का दिन भर सोशल मीडिया चलाया करता था। सदैव नफरती पोस्ट किया करता था ,रोज घर वालों पर किसी न किसी बात पर चिढ़ जाया करता था….
सोशल मीडिया पर दिन भर कभी मोदी योगी को कोसने वाले, अखिलेश मायावती या काँग्रेस को कोसने वाले इसी मानसिक विक्षिप्तता के शिकार हैं…..बुरी से बुरी विचारधारा को भी दिन भर कोसने में इतना मत डूबो कि आप उसके साइड इफ़ेक्ट का खुद ही शिकार बन जाओ…..
तनिक आईने में अपना चेहरा थोड़ी देर तक खड़े होकर देखा करिये तब आपको पता चलेगा कि आपकी भौंहें दिन भर गुस्से से चढ़ी हुई मिलती हैं…..
अपने मस्तिष्क को इतना अशांत मत कीजिये कि अपना ही नाश करवा बैठो, नफरत कभी भी मस्तिष्क पर हावी नहीं होनी चाहिए क्योंकि मस्तिष्क पर हावी होते ही अपना ही नुकसान करती है….
नफरत इतनी खतरनाक होती है कि आपको आप नहीं रहने देती इसलिए जरूरी है कि अधिक समय आलोचना या क्रांति में मत बिताइए , थोड़ा हँस बोल भी लिया करिये…..
मोबाइल से बाहर भी आपकी दुनिया है , आपका परिवार है उनसे भी बात कर लिया करिये, वो लोग एलियन नहीं हैं….
विचारधारा स्प्ष्ट रखिये पर नफरत के जाल में मत फंसिए….
ये मैं अपने अनुभव से बता रही क्योंकि जो मैं नहीं हूँ वैसा खुद को रियेक्ट करते हुए महसूस कर चुकी हूँ…!

Related Articles

Leave a Comment