Home विषयऐतिहासिक लता मंगेशकर आखिरी शब्द

लता मंगेशकर आखिरी शब्द

by Praarabdh Desk
1,404 views

इस दुनिया में मौत से बढ़कर कोई सच नहीं है दुनिया की सबसे महँगी ब्रांडेड कार मेरे गैराज में खड़ी है लेकिन मुझे व्हील चेयर पर बैठा दिया गया मेरे पास इस दुनिया में हर तरह के डिज़ाइन और रंग के महंगे कपडे है , महंगे जूते , महंगे सामान है लेकिन मैं उस छोटे गाउन में हूँ जो अस्पताल ने मुझे दिया था

मेरे खाते में बहुत पैसा है लेकिन यह मेरे किसी काम का नहीं है मेरा घर मेरे लिए महल जैसा है लेकिन मैं अस्पताल के एक छोटे से बिस्तर पर लेटी हूँ। मैं दुनिया के कई पांच सितारा होटलो में घूमती रही लेकिन अब मुझे अस्पताल की एक प्रयोगशाला से दूसरी प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। एक समय था जब हर दिन ७ हेयर स्टाइलिस्ट मेरे बालो की सफाई किया करते थे लेकिन आज मेरे सर पर बाल ही नहीं है।

मैं दुनिया के विभिन्न फाइव स्टार होटलो में खाना खाती थी लेकिन आज दिन में दो गोली और रात में हल्का नमक ही मेरा आहार है। मैं विभिन्न विमानों में दुनिया भर में यात्रा कर रही थी लेकिन आज दो लोग अस्पताल के बरामदे तक जाने में मेरी मदद कर रहे है किसी भी सुविधा ने मेरी मदद नहीं की किसी तरह आराम नहीं लेकिन कुछ अपनों के चहरे , उनकी दुआए मुझे जिन्दा रखती है यही जीवन है

आपके पास कितनी भी दौलत क्यों न हो आप खाली हाथ ही निकालेंगे तो दयालु बनो और उनकी मदद करो जो कर सकते हो। पैसे और पावर वाले लोगो से बचो अपने लोगो से प्यार करो भले वो किसी को बुरा कहते या करते है आप उनकी सराहना ही करो की वो आपके लिए क्या है किसी को दुःख मत दो , अच्छे बनो अच्छा करो क्यूंकि वही आपके साथ जायेगा

Related Articles

Leave a Comment