Home विषयइतिहास भरत और भारतवर्ष
ये हमारा दुर्भाग्य है कि आज की पीढ़ी इतना तक नहीं जानती कि जिसके नाम पर इस महान राष्ट्र का नामकरण हुआ,
वे भरत कौन थे?
वामपंथी कहते हैं कि ‘भरत’ एक कबीला भर था।
पर वे यह कभी नहीं बताते कि पितृसत्ता में किसी गण का नाम किसी आदिपुरुष के नाम से ही पड़ता है।
अतः उनके द्वारा संगठित ‘भरत गणसंघ’ जिसकी सांस्कृतिक सीमाएं दक्षिणी सागर तक पहुंची और यह देश कहलाने लगा-
तो दौष्यन्ति भरत कौन थे?
और दाशरथि भरत??
कन्फ्यूज हो गए ना???
स्वयं भी कन्फ्यूजनों को दूर कीजिये और अपनी संतानों को भी बताइये ‘भरतों’ के विषय में ताकि–
“कम से कम आपका बेटा यह तो जाने कि उसके राष्ट्र के संस्थापक का नाम क्या था?”
वरना आजीवन आपका बेटा बेटी रटते रहेंगे-
“Mahatma Gandhi is our Father of Nation”
अपने बच्चों को उनकी वास्तविक पहचान से परिचित कराइये।

Related Articles

Leave a Comment