Home नया IPL 2023 – राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया

IPL 2023 – राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया

by Praarabdh Desk
141 views
IPL 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में 77 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। यह राजस्थान का आईपीएल में 200वां मैच था और उन्होंने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर बनाया।
इस जीत के साथ राजस्थान की टीम 8 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने सिर्फ 3 मैच गंवाए हैं। वहीं, चेन्नई की टीम आठ मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। दूसरे स्थान पर चेन्नई से बेहतर रन रेट और 10 अंक के साथ गुजरात टाइटंस है। चेन्नई को अगला मैच रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई में खेलना है। वहीं, राजस्थान को रविवार को ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलना है।
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर राजस्थान के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज आए। वहीं, आकाश सिंह ने चेन्नई के लिए पहले ओवर में गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर में 14 रन दिए। यशस्वी ने पहले ओवर में 3 चौके लगाए। 3 ओवर के बाद राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए। यशस्वी और बटलर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्ले के बाद राजस्थान ने बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी 21 गेंदों में 40 रन और जोस बटलर 15 गेंदों में 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। यशस्वी जायसवाल ने 26 गेंदों पर अपने IPL करियर का छठा पचासा पूरा किया।
राजस्थान को नवें ओवर में 86 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने जोस बटलर को शिवम दुबे के हाथों लॉन्गऑन पर कैच कराया। वह 21 गेंदों में 27 रन बना सके। 14वें ओवर में तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटके। उन्होंने पहले कप्तान संजू सैमसन को ऑफ कटर गेंद पर लॉन्गऑन पर तैनात ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। वह 17 गेंदों में 17 रन बना सके। इसके बाद तुषार ने मैदान पर जम चुके यशस्वी जायसवाल को रहाणे के हाथों बैकवर्ड पॉइंट पर कैच कराया। यहां भी उन्होंने ऑफ कटर का ही प्रयोग किया। यशस्वी 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रन बना सके। 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 132 रन हो गया।
शिमरोन हेटमायर कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर महेश थीक्षणा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने पांचवें विकेट के लिए 21 गेंदों में 48 रन की साझेदारी निभाई। ध्रुव 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर अंतिम ओवर में रन आउट हुए। फुलटॉस आउटसाइड लेगस्टंप पर सिंगल के लिए भाग रहे ध्रुव की गिल्लियां माही ने एक ही झटके में बिखेर दीं। देवदत्त पडिक्कल 13 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड क्रीज पर आए। चेन्नई ने एक ओवर में बिना विकेट गंवाए 7 रन बना लिए। चेन्नई ने धीमी शुरुआत की। 3 ओवर के बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 13 रन बनाए। छठे ओवर में 42 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा। एडम जैम्पा ने लेगब्रेक आउटसाइड ऑफ के जरिए डेवॉन कॉन्वे को मिड ऑफ पर खड़े संदीप शर्मा के हाथों कैच कराया। कॉनवे 16 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए।
9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे 10 गेंदों में 13 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 28 गेंदों में 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। चेन्नई को अब 66 गेंदों में 135 रन की जरूरत थी। चेन्नई सुपर किंग्स को 10वें ओवर में 69 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैम्पा ने अक्रॉस द लाइन खेलते हुए पडिक्कल के हाथों लॉन्गऑन पर कैच कराया। 11वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने पूरा खेल बदल कर रख दिया। उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे को जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वह 13 गेंदों में 15 रन बना सके। रहाणे डाउन द ट्रैक आकर कैरम बॉल पर छक्का मारना चाह रहे थे लेकिन लॉन्गऑन क्लियर नहीं कर सके। इसके बाद इसी ओवर में अश्विन ने अंबाती रायडू को होल्डर के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराया। रायडू खाता भी नहीं खोल सके।
11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 73 रन हो गया। यही ओवर अंत में मुकाबले का सबसे बड़ा गेमचेंजर ओवर साबित हुआ। 14 ओवर के बाद चेन्नई ने चार विकेट गंवाकर 113 रन बना लिए थे। शिवम दुबे 15 गेंदों में 22 रन और मोइन अली 9 गेंदों में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई को अब 36 गेंदों में 90 रन की दरकार थी। 15वें ओवर में 124 के स्कोर पर चेन्नई को पांचवां झटका लगा। मोईन अली को जैम्पा ने गुगली पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। मोइन 12 गेंद पर 23 रन बनाकर लौटे। दूबे ने 33 गेंद पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। वह अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर लॉन्गऑन के इलाके में लपके गए और राजस्थान ने जीत दर्ज कर ली।

Related Articles

Leave a Comment