Home विषयअपराध गाजीपुर के सांसद मुख्तार अंसारी ने प्रयागराज क्रिमिनल की हत्या पर क्या कहा जाने

गाजीपुर के सांसद मुख्तार अंसारी ने प्रयागराज क्रिमिनल की हत्या पर क्या कहा जाने

172 views
3, 4 दिन से सोच ही रहे थे इस पॉइंट पर तभी गाजीपुर से सांसद (मुख़्तार अंसारी का भाई ) ने इसके मजे लेते हुए अपना स्टेटमेंट दे ही दिया … उत्तर प्रदेश में हो रही घटनाएँ खासकर प्रयागराज में दो माफिया की पुलिस कस्टडी में कैमरा के सामने हत्या पूरे विश्व को सन्देश हैं … इससे कई सन्देश दिए गए हैं … इस माफिया के साथ हथियार तस्कर, लश्कर, पाकिस्तान कनेक्शन आदि को अलग रखें तो इस सांसद का कहना देखें लायक है …
.
सांसद ने मजे लेते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उप्र सरकार ने दुनिया भर को आमंत्रित किया था कि उत्तर प्रदेश में निवेश करें … (निवेश के लिए ४-५ वर्षों से प्रयास चल रहे थे .. सफलता मिलने लगी थी) …इस सांसद ने पूरी दुनिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश लायक नहीं है यहाँ अपराध चरम पर है, अपराधी पुलिस कस्टडी में घुस के हत्या कर रहे हैं .. उत्तर प्रदेश में अपराध ही अपराध है, सबको कहा कि यहाँ नहीं आएं, और अनेकों कई बातें की है और ये सिद्ध करने की कोशिश किया कि सब यहाँ से हटो और कुल मिलकर उत्तर प्रदेश की economy को गिरना है ..
.
इस समय योगी जी ठीक उसी स्थिति में हैं जिस स्थिति में 2002 में मोदी जी थे … मीडिया, नेता, देश विदेश और कण कण पीछे लग गया था … प्रतिस्थिति पूरी तरह विपरीत थी .. मोदी जी उससे लड़े और कुंदन की तरह तप के निकले … योगी जी के पास एक advantage है कि केंद्र में उसकी सरकार है जो इन परिस्थितयों से लड़ के जीता हुआ है, उसको इन बदमाशों का रोम रोम का पता है … जबकि 2002 के बाद लगातार उन लोगों से मोदी का सामना हुआ जो उनको पल भर भी जीवित नहीं देखना चाहते थे ..
.
योगी जी के साथ डट कर खड़े रहिये … कुछ भी हो डिगना नहीं है। ..
.
रही बात निवेश को तो अगर माफिया मरे – चाहे आपसी शूटआउट में, पुलिस से मुठभेड़ में या पुलिस के अभिरक्षा में .. सब स्थित निवेश के लिए सुखदायी है …

Related Articles

Leave a Comment