Home चलचित्र विवादित फिल्म आदि पुरुष का ट्रेलर जारी , definitely होगी फ्लॉप

विवादित फिल्म आदि पुरुष का ट्रेलर जारी , definitely होगी फ्लॉप

by Sharad Kumar
271 views

आज फिर दोबारा ओम राउत ने आदिपुरुष का ट्रेलर जारी किया एक बड़े इवेंट के साथ पिछली बार जो टीजर अयोध्या में जारी हुआ था उस टीज़र को देख कर पूरे देश में काफी बवाल मच गया था नतीजा जनवरी में रिलीज होने वाली आदिपुरुष को ओम राउत ने जून तक रोक दिया उसमे कुछ बदलाव के लिए अब  बदलाव होने के बाद आदिपुरुष के ट्रेलर को ओम राउत ने जारी किया हलाकि अपनी कॉन्ट्रोवर्सी के चलते आदिपुरुष के ट्रेलर ने यूट्यूब पर कुछ ही देर में मिलियन व्यूज पा लिए

 

लेकिन ट्रेलर को देख कर यह लगता है की आदिपुरुष जब सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी तो अपने 500 करोड़ रुपये निकाल ले यही बहुत है क्यूंकि रामायण में अरुण गोविल की जिस छवि को हमने अपने दिमाग में बिठाया है प्रभास उस छवि में कही भी सटीक नहीं बैठते और यह बात बिलकुल होगी जब जो लोग आदिपुरुष को देखने जायेंगे वो सभी लोग आदिपुरुष की तुलना रामायण से जरूर करेंगे जहाँ अरुण गोविल ने अपने सरल स्वाभाव से और अपनी मुस्कान से लोगो के दिल जीत लिए थे और लोग वाकई में आज भी उन्हें प्रभु राम कहते है वही प्रभास हर सिचुएशन में सिरियस ही नज़र आये है अब अगर श्री राम की बात छोड़ हम रामायण के सभी पात्र की तुलना एक बार फिर से आदिपुरुष के पात्र से जरूर करेंगे

 

 

दूसरी तरफ ओम राउत कहते है की आदिपुरुष आज के मॉडर्न टाइम के हिसाब से बनायीं गयी है नयी टेक्नोलॉजीज का उपयोग किया गया है पर अगर बात करे आदिपुरुष की तो ने इतना घटिया काम किया है की पूरी फिल्म में 70% फिल्म एनिमेटेड मूवी बन कर रहे गयी है ओरिजिनल के नाम पर शायद ही कुछ दिखे अब बात करे ओम राउत ने क्या बदलाव किये है तो लगभग कई और लाख रुपये और खर्च कर के ओम राउत ने प्रभास के वस्त्रो और रावण के हेयर स्टाइल को बदला है स्पाइक कट हटा कर सैफ अली खान को भी एक नार्मल साधु कट में लाया गया है हनुमान की गदा पर भी काम किया गया है और उनको पंडित दिखने के लिए तिलक का इस्तमाल जो चप्पल थे वो अब नहीं है

 

बाकी कुछ पॉजिटिव पॉइंट्स भी है फिल्म के ट्रेलर को देख कर तो यही लगता है जैसे डायलॉग्स दमदार लग रहे है रावण का अंतिम डायलॉग “ब्रम्हांड में जो भी पाने लायक है वो तू पा चुका है , फिर भी तू राक्षस ही है लक्ष्मी को पा ले तू नारायण हो जायेगा” दमदार है बैकग्राउंड में जय श्री राम का उद्घोष सम्पूर्ण शरीर में ऊर्जा का संचार लाता है और प्रभास की आवाज़ सिचुएशन पर प्रभाव जरूर डालेगी बाकी मेरे हिसाब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शायद ही चल पाए मैं अभी से इस फिल्म को १० में से सिर्फ ४ अंक दूंगा बहुत बुरा एक्सपेरिंस रहा आदिपुरुष के ट्रेलर का भी

Related Articles

Leave a Comment