Home विषयअपराध ऑनलाइन झाँसा

मेरा एक सहकर्मी आया भारत से वर्क वीज़ा पर। नया आया था- कुछ वर्ष पहले यहाँ की प्रवासी एजेन्सी आकर देखती थी कि क्या वाक़ई में वीज़ा वाले लोग ऑफ़िस आते है या नहीं। तो एक दिन इस मित्र को फ़ोन आया तुम आज ऑफ़िस नहीं आए और हम चेक करने आए थे। चूँकि तुमने रूल तोड़ दिया तुम्हें आज ही इंडिया डिपॉर्ट कर दिया जाएगा।

वो बेचारा गिड़गिड़ाता रहा – आज छुट्टी पर था। लेकिन स्कैम आर्टिस्ट ने ऐसा लपेटा कि वो फँस गया। दो घंटे कॉल पर रखा और उसे वॉल्मार्ट ड्राइव करवाया कैश कार्ड ख़रीदवाया और तुरंत तीन हज़ार डॉलर का चूना लगा दिया। बोला ये फ़ाइन पे करना होगा तुम्हें।

वापस आकर जब उसने ये बात बतायी तो हम लोगों ने सर पकड़ लिया। ये हाल एक पढ़े लिखे सॉफ़्ट्वेर एंजिनीर का किया- खुद के देश के ठगों ने।

आज भी ये वाला स्कैम का फ़्लेवर चलता है। कुछ बेचारे आज भी झाँसे में आते है। मज़ेदार बात- इन स्कैम वालों को पता है विक्टिम अपने देश के प्रवासी ही है। विक्टिम फँसते इसलिए है क्यूँकि वर्क पर्मिट पर आए नए लोग वैसे ही फड़फडये रहते है- कुछ गड़बड़ ना हो जाए।

एक मित्र ने क्रैग लिस्ट पर अपने बच्चों के पुराने खिलौने cribs आदि सेल पर लगाए। क्रैग लिस्ट अमेरिका की एक बड़ी साइट है जिस पर सेकंड हैंड आइटम्ज़ खूब बेची ख़रीदी जाती है। अस्सी डॉलर का टोटल प्राइस लगाया था सब आइटम्ज़ का।

लिस्ट करने के एक घंटे में एक buyer का मेसिज आया- सामान बिना देखे लेने को तैयार। बोला आज चेक भेज रहा हूँ – पता आदि ले लिया। दो दिन बाद चेक मिला ढाई सौ डॉलर का। फिर buyer का मेसिज आया- गलती से कम्पनी का चेक भेज दिया लेकिन कोई बात नहीं। तुम चेक जमा कर लो और अस्सी की जगह सौ ले लो। बाक़ी डेढ़ सौ मुझे zelle से वापस कर दो।

मित्र की बाँछें खिल गयी- तुरंत चेक जमा किया। चेक क्लीर होने में दो तीन दिन लगते है। ट्रैंज़ैक्शन में दिखा- चेक इन प्रॉसेस और सौ डॉलर का टेम्परेरी होल्ड क्रेडिट कर दिया बैंक ने। मित्र ने तुरंत डेढ़ सौ डॉलर buyer को भेज दिए। तीसरे दिन चेक बाउन्स हो गया- एक डॉलर भी ना मिला- जो क्रेडिट था वो रिवर्स हो गया। buyer छू मंतर।

ये वाली ट्रिक बहुत पुरानी है लेकिन आज भी कामयाब है। मित्र ने दुखी हो सब खिलौने दान में दे दिए।

Related Articles

Leave a Comment