विज्ञान की ख़ास बात यह होती है कि अगर सामने सूर्य का उजाला भी है तो भी जब तक वह फ़ॉर्म्युला से सिद्ध न हो जाएगा वह नहीं मानेगी. लेकिन विज्ञान की अच्छी बात यह होती है जो होता है सब ब्लैक एंड वाइट होता है. newton ने एक बार गुरुत्वा कर्षण का फ़ॉर्म्युला बना दिया तो करोड़ों वैज्ञानिक आँख बंद कर उस फ़ॉर्म्युला का इश्तेमाल कर आगे बढ़ जाएँगे. विज्ञान ने एक बार पहिया बना दिया तो अब उसके बाद आगे का विज्ञान उसी बेसिक जानकारी का इश्तेमाल कर हवाई जहाज़ तक बना ले जाएगा. हर बार नया पहिया न अविष्कार किया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर होती है आर्ट. हर व्यक्ति की अलग अलग. किसी स्पेसिफ़िक फ़ॉर्म्युला से जज नहीं कर सकते. कोई बेसिक फोंडेशन नहीं होता कि लयोनार्डों द विंसी ने मोनालिसा बनाई थी तो पिकासो अब उसका इश्तेमाल कर उससे आगे की पेंटिंग बनाएँ.

वैसे ही सॉसाययटीज़ होती हैं. अमेरिकन समाज है विज्ञान. बिल्कुल आँख बंद कर विज्ञान पर भरोसा कर चलते हैं. पढ़ाई में गणित और विज्ञान पर मेन फ़ोकस होता है. सबका एक मक़सद होता है नई तकनीक नया विज्ञान बनाया जाए. दीवाल पर कील भी गाड़नी होगी तो उस तरह की कील के लिए विशेष वैज्ञानिक टूल का इश्तेमाल होगा. हर चीज़ सिस्टम से, हर चीज़ प्रॉसेस से.

भारत है आर्ट. हर व्यक्ति अपने में अलग, सबकी अपनी कलाकारी. नो सिस्टम नो प्रॉसेस. लेकिन अपनी कलाकारी से चीजें चल जाती हैं, चलती रहती हैं. इधर दीवाल पर कील गाड़नी हो तो जुगाड़ से ईंटे के अद्धे से ही थोक देंगे.

वैज्ञानिक सॉसाययटी का प्लस यह होता है कि अकेले किसी एक व्यक्ति से बात करेंगे तो शायद आपको लगे कि इसके फ़ंडा कितने कमजोर हैं. इसे पता ही नहीं दीवाल पर कील कैसे गाड़ सकते हैं. पर वैसे दस व्यक्तियों को लगा दीजिए तो वह दस गुना आउट्पुट दे ले जाएँगे. वहीं दस आर्टिस्ट को एक साथ पेंटिंग बनाने लगा दीजिए, पेंटिंग का सत्यानाश कर डालेंगे.

आर्ट और विज्ञान का सदैव से बहुत अच्छा ताल मेल रहा है अनादि काल से. कला को प्रश्रय सदैव राजा या सत्ता से ही मिला है. वहीं दूसरी ओर वह समाज भी वैज्ञानिक रूप से डिवेलप हुआ है जिसने कला अध्यात्म वैल्यूज़ को महत्व दिया है.

एक आम भारतीय से बात कीजिए दसकों से उसका दिल धड़कता है रूस के लिए और अमेरिका के ख़िलाफ़. लेकिन ढूँढ डालिए रूस में एक भारतीय न मिलेगा जो किसी टॉप लेवेल पर हो. भारत में एक रसियन कम्पनी न मिलेगी जिसका नाम आम जनता जानती हो.

वहीं अमेरिका और भारत विभिन्न वजहों से जयादतर समय नान फ़्रेंड्ली नेशन रहे हैं. पर अमेरिका में देख लीजिए हज़ारों भारतीय की पोज़ीशन पर हैं. नासा से लेकर गूगल तक, सांसद से लेकर मंत्री तक सब जगहों पर भारतीय टॉप लेवल पर हैं. यहाँ तक कि जातीय आँकड़ों में भारतीय मूल के लोग गोरों से काफ़ी ज़्यादा अमीर और ताकतवर हैं. वहीं भारत में अमेरिकन कम्पनियाँ छाई पड़ी हैं. आप माने य न माने यह टिपिकल आर्ट साइंस का मेल है.

यह दोनो ही देश एक दूसरे के पूरक हैं. जो भारत में है वह अमेरिका में नहीं और जो अमेरिका में है वह भारत में नहीं. एक समाज के रूप में इन दोनों की अच्छाइयाँ मिल जाएँ तो वर्तमान का सर्वश्रेष्ठ समाज बनेगा.

Related Articles

Leave a Comment