Home विषयअर्थव्यवस्था Semiconductor chip (IC) made in USA
अमेरिका के द्वारा किया जा रहा आने वाला हर कार्य का मलतब – Only America, Rest of the world do drop dead. America doesn’t care.
अमेरिका पूरे विश्व को एक लम्बे समय के लिए recession में डालने का काम शुरू कर चूका है, इसका पहला कदम है जिससे सब उद्योग काँप जाते हैं तो वो है Semiconductor chip (IC) … विश्व में इसका सबसे बड़ा उत्पादक ताइवान और चीन है …. Chip उत्पादन के दो भाग होते हैं – एक होता है design & Architecture दूसरा होता है Fabrication … चीन और ताइवान में इसका फेब्रिकेशन होता है … जबकि इसका design और architecture दुसरे तैयार करते हैं … जो तैयार करते हैं वो हैं KLA, Lam Research, AMAT, Intel NSC जैसी कंपनी .. ये सब अमेरिका की कंपनी है …
अमरीका ने इन सब कंपनी को तत्काल चीन से वापस बुला लिया है … शर्त रखी हर डिजाईन और आर्किटेक्चर इंजीनियर, एक्सपर्ट को कि keep any one with you – Job in China or US Citizenship …. परिणाम ये हुआ है कि ::
1. चीन में काम कर रहे हर अमेरिकन इंजीनियर और designer से रातों रात नौकरी छोड़ दिया और वापस अमेरिका चल दिए हैं … 5 दिन से चीन की semiconductor industry चरमरा गयी है … चीन के बड़े tech उत्पादक कंपनी बंद हो गए हैं। Every American executive and engineer working in China’s semiconductor manufacturing industry resigned between 12 – 14 October, paralyzing Chinese manufacturing overnight.
“To put it mildly, Chinese companies are basically going back to the Stone Age,” said Szeho Ng, Managing Director at China Renaissance.
2. सेमीकंडक्टर चिप बनाने के हर स्पेयर पार्ट्स, मशीन टूल्स, डिज़ाइन, IP Block और मशीन का पूरा सप्लाई चीन को बंद कर दिया गया है … चीन के पास कुछ नहीं है जिससे वो अब चिप बना सके ….
3. बारह अक्टूबर को AMAT का प्रत्येक अमेरिकन इंजीनियर और कामगार चीन से चला गया, 14 अक्टूबर को LAM Research खाली हो गया ..
4. चीन के फेब्रिकेशन कम्पनी Yangtze, HLMC, ICRD’s Jiading fab, CXMT DRAM fab, Geehy में काम करने वाले सब अमेरिकन इंजीनियर और डिज़ाइनर 2 दिन के अंदर ही चीन से वापस चले गए …. ये सारी कम्पनी का प्रोडक्शन ठप्प पड़ गया है और सबसे operations आज zero हो चुका है …
5. ASML विश्व की एकमात्र कम्पनी है जिसके उपकरण बिना कोई भी semiconductor मैन्युफैक्चरिंग संभव ही नहीं है उसके चीन को दिए जाने वाले tools, spares, services और नई सप्लाई को 7 अक्टूबर से ही तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया …
इसका निचोड़ … .
पूरे विश्व की इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चैन बुरी तरह बिगड़ने जा रही है …. इलेक्ट्रॉनिक्स के बिना कोई भी चीज आज अनुमान से बाहर है …. जिससे पूरा विश्व अगले 6 माह के अन्दर बहुत ही भयंकर मंदी से गुजरने के मुहाने पे आ खड़ा हुआ है …. चीन के Global Times में इस पर दिए समाचारों पर जाइये … वो ऐसे बता बना रहे जैसे कुछ हुआ ही नहीं … लेकिन चीन को Covid चपत से भी करारा चपत लगा है ….
बचेगा वही जो self reliant / self dependent रहेगा …. इसके लिए अपने पैरों पर खड़ा होना और made in India का अन्धाधुन्ध मजबूतीकरण ही एकमात्र उपाय है …. इस बार की मंदी में अनेकों देश आंधी में उड़ते खर पतवार के तरह बह बिला जाएंगे …

Related Articles

Leave a Comment