लोगो के लम्बे इन्तजार के बाद आज 22 जुलाई 2022 को आखिर सिनेमाघरों में शमशेरा प्रदर्शित हो ही गयी और प्रदर्शन के अपने पहले ही दिन इस फिल्म ने अच्छी कमाई भी कर ली है रणबीर कपूर के डबल रोल और दमदार एक्टिंग ने फिल्म में अच्छी जान डाली है म्यूजिक की बात करे तो बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा रहा और सबसे अच्छा रहा इसका वी एफ एक्स जिसने फिल्म के कई दृश्यों में जान डाल दी है जैसे की रणबीर कपूर के पैर में गोली लगना हो या फिर ट्रेन का जलना फिल्म में संजय दत्त ने एक दोगले आदमी का चरित्र निभाया है जो रणबीर यानि शमशेरा की गैंग से मिलकर उनसे ही धोखा कर के अंग्रेजो से उसे मरवा देता है
फिल्म के कई दृश्य आपको के जी एफ और बाहुबली की याद जरूर दिला देंगे पर इसका मतलब यह नहीं की यह फिल्म उनकी कॉपी है
शमशेरा की कहानी ब्रिटिश गोवेर्मेंट के अत्याचार की कहानी को दर्शाती है जो दो जाति या धर्म के लोगो को आपस में लडवा कर खुद हुकूमत करते है कहानी की शुरुआत 1871 से हुई है बाकी अगर संजय दत्त की बात करे तो इस फिल्म में संजय दत्त ने निराश किया है क्यूंकि इनकी एक्टिंग में अधीरा और कांचा चीना की झलक दिखाई देती है बस बाकी की कहानी अगर देखनी है और जाननी है तो आपको देखनी होगी शमशेरा
जो लोग फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर देखने की सोच रहे है उनसे मेरा बस इतना कहना है की इस फिल्म की ख़ूबसूरती और वी एफ एक्स देखना है तो मेरे हिसाब से उनको इस फिल्म को बड़े परदे पर जरूर देखे फिल्म के अगर नकारात्मक है तो वो है फिल्म का बहुत अधिक लम्बा चलना
Movie – Shamshera
Release – 22 July 2022
Star Cast – Ranveer Kapoor, Sanjay Datt, Vaani Kapoor ,Shubham Shukla , Ronit Roy Etc
Banner – Yash Raj Films
Star Rating – 2.5/5
1 comment
Boycott ek trend ban gya hai.