Home चलचित्र South Movie 96 Review | Praarabdh

South Movie 96 Review | Praarabdh

Author - Ajit Singh

by Ajit Singh
496 views
सोसल मीडिया में बहुत सारे ऐसे Channels हैं जो लावारिस विक्षिप्त पागल लोगों की सेवा करते हैं ।
वो लोग जो बरसों से नहाए धोये नही , जिनके दाढ़ी बाल बेतरतीब बढ़े हुए हैं , फटेहाल हैं , ऐसे लोगों को पकड़ के उनके दाढ़ी बाल काट के उनके कपड़े कैंची से काट के फिर उनको नहला धुला के साफ नए कपड़े पहना के उनका कायाकल्प कर देते हैं ।
इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो बनाते हैं ।
इसी तरह विदेशों में भी कई Hair Dressers हैं जो ऐसे ही लावारिस लोगों के दाढ़ी बाल काट के उनको एकदम Hero बना देते हैं ।
तो जनाब हुआ ये कि पिछले साल किसी फेसबुकिया मित्र की बड़ी Strong Recommendation पे 96 नामक south की फ़िल्म देखनी शुरू की थी ।
10 मिनट में बोर हो गया तो बंद कर दी ।
फिर कल रात वाली पोस्ट पे जब South के सिनेमा विमर्श चला और पुनः लोगबाग इसकी तारीफों के पुल बांधने लगे तो हिम्मत जुटा के दोबारा देखनी शुरू की ।
कृत संकल्प हो , दृढ़ निश्चय कर टुकड़ों में , कई कई टुकड़ों में , बीच बीच मे रेस्ट ले ले के एक सवा घंटे की देख दी डाली ……
शेष बची भी दो चार दिन में निम्टा ही दूंगा ।
पूरी फ़िल्म में ये प्रबल भाव पैदा होते रहे कि काश कोई समाजसेवी इस हीरो को पकड़ के इसके दाढ़ी बाल काट छील के , इसके कपड़े बदल के इसका कायाकल्प कर दे ।
फिर जब कहानी आगे बढ़ी और नायिका उसे पकड़ के Saloon ले के उसकी दाढ़ी मुड़वा दी तो मुझे कितना आनंद हुआ इसकी आप कल्पना नही कर सकते ।
मुझे लगा अब इसके बाल भी कटवायेगी पर वो न हुआ ।
उसकी Shirt उतरवा दी है , इतनी गनीमत है ।
उसके गले मे एक ताबीज है , उसको भी उतारना मांगता ।
अभी नायिका Hero की Virginity पे सवाल खड़े कर रही है । मैंने भी हिम्मत हारी नही है ।
साउथ की इस अत्यधिक लोकप्रिय फ़िल्म में Hero की Acting पे तो मैं फिलहाल 10 में 1 नंबर दूँगा ।
बहुत ही घटिया acting ……. मने इससे अच्छी acting सलमान खान के दोनों भाई और TSeries वाला वो भूषण कुमार करते हैं ।
बाकी पूरी फिल्म देख के बताता हूँ ।
एक बात समझ नही आई कि साउथ की फ़िल्म का hero इतना घिनौना कुरूप क्यों और इनकी Heroin लोग सब इतनी सुंदर क्यों होती हैं ?????
अब तक 10 मे 1
बाकी पूरी देख के बताता हूँ ।

Related Articles

Leave a Comment