Home विषयरोजगार Starting of www or internet & Marketing Types

Starting of www or internet & Marketing Types

Sharad Kumar Verma

by Sharad Kumar
160 views

सन 1980 में टिम बर्नर ली ने स्विटजरलैंड के सर्न में परीक्षण और प्रयोगो के बाद www या इंटरनेट का आविष्कार किया भारत में इंटरनेट सन 1995 में शुरू हुआ इसके बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा सितम्बर 4, 1998 को “गूगल गाइस” के नाम से गूगल की शुरुआत निजी तौर पर की गयी जिसे बाद में 19 अगस्त 2004 को सार्वजनिक कर दिया गया कंप्यूटर जगत में इतना सब कुछ चल रहा था और नवीनीकरण का एक अध्याय हर रोज लिखा जा रहा था इसके बाद दुनिया की जिसे पहली वेबसाइट माना जाता है बनी जिसका लिंक http://info.cern.ch/  है आप इसे चेक करके देख सकते है

शुरुरात में लोग किसी भी जगह कुछ भी लिख देते थे तो उनका वो पोस्ट आसानी से गूगल रैंक कर देता था यह वो वक़्त था जब गूगल सर्च इंजन के पास संग्रहित डाटा ज्यादा नहीं था क्यूंकि गूगल से पहले दो सर्च इंजन yahoo.com , rediff.com मार्किट में उपस्थित थे और लोगो के बीच अपनी पैठ बना चुके थे किन्तु इनकी एक प्रॉब्लम ये थी की इनके द्वारा सर्च किये गए डाटा का मूल्य चुकाना पड़ता था इसलिए लोग इनका इस्तमाल भी न के बराबर ही करते थे

गूगल ने लोगो के बीच इसी वजह से जगह बनायीं क्यूंकि अगर आप कोई भी चीज गूगल पर सर्च करते थे तो आपको उसका कोई भी कर नहीं देना होता था यानी की गूगल फ्री ब्रोज़रिंग फैसिलिटी प्रोवाइडर सर्च इंजन है जैसे जैसे वक़्त बीता लोगो ने गूगल का use अधिक कर दिया और वेबसाइट निर्माण का कार्य भी तेजी से हुआ अब लोग अपने व्यवसाय को भी लोगो तक (जिनको ग्राहक कहते है) पहुंचाने के लिए गूगल का ईस्तमाल करने लगे थे इससे पहले लोग अपने व्यवसाय का प्रचार पोस्टर , पम्पलेट, बैनर , विज्ञापन इत्यादि के माध्यम से करते थे

यही पर डिजिटल मार्केटिंग की शुरआत हुई और गूगल ने इस मार्केटिंग के लिए नियम भी बनाये डिजिटल मार्केटिंग की बात करे तो हर वो काम जो आपके व्यवसाय का सर्विसेज का प्रमोशन कर उसको लोगो से अवगत कराये और एक व्यवसायी को पैसे कमाने में मदद करे डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आता है बस शर्त यह है की वो काम डिजिटल वे में किया गया हो यहाँ पर मैं किताबी या रटी रटाई बातें नहीं बताने वाला यह मेरे शब्द है ताकि आपको आसानी से समझ आ सके तो चलिए जानते है पहले किताबी ज्ञान की

What is Digital Marketing
according to google Digital marketing, also called online marketing, is the promotion of brands to connect with potential customers using the internet and other forms of digital communication. This includes not only email, social media, and web-based advertising, but also text and multimedia messages as a marketing channel.

मेरे अनुसार

Digital Marketing is a online marketing which helps you pramote your business, services and company name, barnds , websites , blogs ,video content etc and ranked the business or website @ google first page using internet for the customers. now a days peoples uses digital marketing for earning the money

digital marketing has divided into multiple branches here some branches we will dicuss like

  • SEO (Search Engine Optimization)
  • SMO(Social Media Optimization )
  • Email Marketing
  • Afilate Marketing
  • Podcaste Marketing
  • Lead Generation Marketing
  • etc

etc

Related Articles

Leave a Comment