एक पत्रकार से बात चल रही थी। पत्रकार महोदय के भाई का ठेकेदारी का धंधा बंद है। वह मुझे मैथ समझा रहे थे मेरी विधान सभा लखनऊ कैंट की। सपा ने पंजाबी को टिकट दिया तो सत्तर हजार पंजाबी, सिन्धी, सरदार वोट सपा का। मुस्लिम वोट तीस हजार है ही। रीता जोशी जी के बेटे को टिकट नहीं मिली, तो पचास हजार ब्राह्मण वोट सपा को। इसके अलावा सपा बाकी कुछ न कुछ वोट अन्य जातियों मे पाएगी ही। यह सीट समाजवादी पार्टी जीत जाएगी।
हकीकत मे लखनऊ कैंट सीट पर शायद ही कोई अनहोनी हो अन्यथा भाजपा यह सीट पचास हजार से ज्यादा वोट से जीतेगी। भाजपा की परंपरागत सेफ सीट है दसकों से, ऊपर से इस बार दमदार प्रत्याशी हैं Brajesh Pathak सपा ने वाक ओवर मे बहुत हल्का प्रत्याशी खड़ा किया है, सपा प्रत्याशी को भी पता है जीतना नहीं तो वह भी शक्रिय नहीं। मेरे मुहल्ले के सपा के दसकों के समर्थक जिनमें ढेरों यादव भी शामिल हैं आज भाजपा मे शामिल हो रहे हैं।