Home चलचित्र मशहूर सिंगर K K का कल रात में निधन

मशहूर सिंगर K K का कल रात में निधन

by Sharad Kumar
223 views

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर का कल रात में निधन हो गया वो ५३ साल के थे का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था उन्होंने बॉलीवुड के कई मशहूर गानो जैसे दिल इबादत , सुन रहा है न तू , दिलनशीं दिलनशीं , तू ही मेरी शब है इत्यादि में अपनी आवाज़ दी थी।

 

KK की मृत्यु का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है दरअसल कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान गायक की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद वह होटल लौट आए और गिर गए। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे है गायक केके का पार्थिव शरीर एसएसकेएम अस्पताल से कोलकाता के रवींद्र सदन ले जाया गया जहा पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा । केके के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

Related Articles

Leave a Comment