Home राजनीति आकलन_की_राजनीति

आकलन_की_राजनीति

देवेन्द्र सिकरवार

299 views
इतिहास की तरह राजनीति में अगर आप निजी भावनाएं जोड़ेंगे तो आकलन तो गलत होंगे ही परिणाम भी विध्वंसकारी होगा।
मोदीजी ‘दंड’ को भी लोकतांत्रिक ‘साम’, ‘दाम’ और ‘भेद’ से प्रयुक्त करते हैं जो इस्लामिक आतंकवाद के समक्ष भले आग कम धुंआ ज्यादा देता हो, लेकिन आंतरिक सत्ता संघर्ष में अचूक है।
पिछली पोस्ट में मैंने सीधे निष्कर्ष लिखे थे कारण नहीं। कारण जानने के लिए आपको महाराष्ट्र की सामाजिक संरचना और राजनैतिक प्रवृत्ति पता होना चाहिए। और इन दोंनों के लिए आपको ‘इतिहास’ का ज्ञान होना चाहिए। इतिहास को विद्याओं की माँ इसीलिये कहा जाता है और वेदव्यास ने पुराण रूपी तत्कालीन इतिहास की रचना इसीलिये की थी।
अस्तु!
एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के मुख्य कारण हैं-
1) शरद पंवार और उद्धव ठाकरे की राजनीति का रास्ता बंद करना क्योंकि दोंनों इसी का मंसूबा बांधे थे कि इधर फडणवीस शपथ लें और उधर मराठा बनाम ब्राह्मण का पुराना पेशवाई युग से चला आ रहा ऐतिहासिक विवाद दंगाई स्तर पर शुरू किया जाए।
अब दंगा तो दूर इस बारे में एक बयान तक नहीं दे सकते।
2)शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के काडर पर कब्जा करना क्योंकि शिवसैनिकों में ज्यादातर ‘गुंडे’ हैं और पश्चिमी बंगाल के काडर की तर्ज पर सत्ता के खटमल हैं। भाजपा के अनुशासित संकारों में उनका गुजारा नहीं हो पायेगा।
अब उस काडर का शुरूआती फायदा तो मिलेगा ठाकरे परिवार को सत्ता से बाहर करके लेकिन उनके वसूली और गुंडई का दोष भाजपा पर नहीं आयेगा।
3)शिंदे व उनके विधायक हमेशा ठाकरे परिवार के भय और भाजपा, इन दो, दोहरे दवाब में काम करेंगे।
4)जब ठाकरे परिवार, उद्धव और राज दोंनों, राजनैतिक रूप से शक्तिहीन हो जाएंगे तब शिंदे का भाजपा में विलय हो जाएगा।
अब फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाने का कारण:-
पीडीपी को याद करें। सत्ता के अंदर रहकर ही सत्ता की निगरानी हो सकती है।
शिंदे के ऊपर निगरानी व नियंत्रण के लिए उनके ही प्रतिद्वंदी से बेहतर कौन होगा जिसके कारण मुख्यमंत्री पद आते-आते रह गया।
अब मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री दोनों संतरी की तरह ‘बॉस’ को एक-दूसरे की गतिविधियों की डेली रिपोर्ट देंगे।
अंत में:- मोदी जी ने केवल शरद पंवार और उद्धव से ही बदला नहीं लिया है, अप्पाजी को भी साइलेंट लांगड़ी मारी है जिन्होंने मोदी जी की पसंद पंकजा मुंडे की जगह पिछली बार जिद पर अड़कर देवेंद्र को मुकुट दिलवाया था। इस बारे में मुझे सरकार 2 मूवी का क्लाइमेक्स सीन याद करके हंसी आ रही है।
<img class="j1lvzwm4" role="presentation" src="data:;base64, ” width=”18″ height=”18″ />
<img class="j1lvzwm4" role="presentation" src="data:;base64, ” width=”18″ height=”18″ />
560
76 Comments
12 Shares

Related Articles

Leave a Comment