Home लेखक और लेखअजीत सिंह इस बार भाजपा को उन तमाम वर्गों का vote मिलेगा

इस बार भाजपा को उन तमाम वर्गों का vote मिलेगा

by Ajit Singh
538 views
मुझे अब तक जो feedback मिला है उससे मुझे ये लग रहा है कि इस बार भाजपा को उन तमाम वर्गों का vote मिलेगा जो आज तक कभी नही मिला ।
मने जिन्होंने 14 , 17 , 19 में भी कभी vote नही दिया वो भी इस बार भाजपा को Vote देंगे ।
दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि इस बार भाजपा और मोदी से ज़्यादा योगी जी के चेहरे , योगी जी के Personal करिश्मा पे वोट मिल रहा है ।
योगी जी का ये बयान : 10 मार्च के बाद गर्मी उतार दूंगा — मई जून में शिमला बना दूंगा …… सिर्फ यही एक वाक्य चुनाव जिताने के लिये पर्याप्त है ।
आज UP में कानून का राज — सुरक्षा व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है ।
उसके बाद अगला मुद्दा 20 घंटे बिजली की आपूर्ति है ।
विकास कार्य और गरीब कल्याण योजनाएं तीसरे नंबर पे आते हैं ।
एक जातीय समूह के रूप में पूरे मनोयोग से Y बोले तो यादव और आधे अधूरे बुझे मन से मुसलमान ही समाजवादी party के पक्ष में हैं ।
जाट vote सिर्फ रालोद के सिंबल पे सिर्फ रालोद के हिन्दू प्रत्याशियों को मिल रहा है ।
जाट न तो सपा की साइकिल पे चढ़ेगा न किसी M को अपने Handpipe से पानी पीने देगा ।
जिस सीट पे सपा ने किसी M को टिकट नही दिया है और उसी सीट पे अगर बसपा ने M को उतार दिया है तो M वोटर बेहिचक उसे vote देगा ।
जहाँ M candidate नही है वहां M उदासीन रहेगा और घर बैठ के मौज लेगा ।
इस चुनाव में सर्वाधिक उदासीन कोई वोटर वर्ग है तो वो M है ।
M महिला इस चुनाव में विशेष तौर पे योगी मोदी की तरफ आकृष्ट हैं और M पुरुष इस सच्चाई को समझ रहा है , इसलिये कुछ लोग अपनी महिलाओं को बूथ तक जाने से रोक भी सकते हैं ।
यदि M को इस चुनाव में हार एकदम सुनिश्चित दीखती है तो इस हताशा में एक बड़ा वर्ग ओवैसी को vote दे सकता है ।
सोच ये रहेगी कि अगर हारना ही है तो ओवैसी को vote दे के हारो ।
जिस भी सीट पे बसपा लड़ाई से बाहर है वहां बसपा के प्रतिबद्ध voter की स्वाभाविक पसंद भाजपा बन रही है ।
इसके विपरीत एक भी बड़ा जातीय समूह ऐसा नही है जो भाजपा से छिटक के दूर हुआ हो ।
या ऐसा कोई समूह नही है जो 14 , 17 , 19 में भाजपा voter रहा हो और इस बार छिटक रहा हो ।
हाँ ….. 2014 में यादवों के जो युवा मोदी से जुड़े थे वो इस बार अखिलेश के साथ हैं ।

Related Articles

Leave a Comment