Home राजनीति उदयपुर का ख़ूनी खेल – 15 दिन पहले जतायी थी हत्या की आशंका मांगी थी पुलिस से सुरक्षा कन्हैया लाल ने

उदयपुर का ख़ूनी खेल – 15 दिन पहले जतायी थी हत्या की आशंका मांगी थी पुलिस से सुरक्षा कन्हैया लाल ने

by Sharad Kumar
218 views

टेलर ने फ़ेस बुक पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था जिसकी वजह से दिनाक 28 जून 2022 को उदयपुर में दो मुस्लिम लोगो ने उसकी दुकान पर उसकी दिन दहाड़े हत्या कर दी  और वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया लेकिन मामला यही से नहीं शुरू होता है इस मामले को पूरी तरह जानने के लिए आपको इस हत्या की साजिश की तह तक जाना होगा |

 

कन्हैया लाल ने 15 दिन पहले पुलिस को पत्र लिख कर अपनी हत्या होने की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी लेकिन पुलिस की ओर से उसे ना तो कोई सुरक्षा मिली ना ही कोई उचित कार्यवाही की गयी इस हत्या के बाद अब पुलिस पर भी सवालिया निशान लग चुका है अगर पुलिस ने वक़्त रहते इस बात को गंभीरता से लिया होता ओर उचित कार्यवाही की होती तो शायद यह हत्या ना होती 15 दिन पहले पुलिस को एक पत्र लिखा जिसमे उसने लिखा था की मेरा बच्चा मोबाइल पर गेम खेल रहा था

 

गेम खेलते वक़्त उससे भूल वश फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट हो गयी लेकिन उस पोस्ट होने के दो दिन बाद कुछ लोग उसकी दुकान पर आये ओर उस पोस्ट के बारे में पूछताछ कर के वापस चले गए अपने इस पत्र में उसने यह भी लिखा था की उसे फेसबुक चलना नहीं आता वो पोस्ट उसके फ़ोन से भूल वश उसके बेटे दवारा पोस्ट की गयी थी जिसे मैंने अपने बेटे द्वारा पोस्ट डिलीट करवा दी उसके दो दिन बाद मुझे थाने से फ़ोन आया की नाजिम नामक एक व्यक्ति ने मेरे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है उसने अपने पत्र में लिखा था की नाजिम ओर उसके साथ 5 लोग उसके दुकान के आगे उसकी रेकी कर रहे है

 

ओर मुझे दुकान नहीं खोलने दे रहे है मुझे डर है की मेरी दुकान खुलते ही यह लोग मुझे जान से मारने की कोशिश करेंगे इन लोगो ने सब से कहे दिया है की ये व्यक्ति कही दिखे या दुकान पर आये तो जान से मार देना

 

इस प्रार्थनापत्र में ने नजीर सहित अन्य लोगो पर कार्यवाही की मांग भी की थी साथ ही अपने लिए सुरक्षा भी मांगी थी जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर आपसी समझौता भी करा दिया था लेकिन इसके बावजूद आरोपी कपडे सिलवाने के बहाने उसकी दुकान में पहुंचे ओर वहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी

Related Articles

Leave a Comment