Home मीडिया उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या में आतंकी हाथ , NIA करेगी जांच

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या में आतंकी हाथ , NIA करेगी जांच

by Sharad Kumar
195 views

नूपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर राजस्थान के उदयपुर में गत मंगलवार को टेलर कन्हैया लाल की हत्या के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे है और राजस्थान पुलिस की की प्राम्भिक जांच में सामने आया है की दोनों हत्यारो के सम्बन्ध पाकिस्तान के आतंकी संगठन दावत-ऐ- इस्लामी से है

 

डीजीपी ऍम लाल लाल लाठर ने मीडिया को बताया की रियाज़ अख्तरी और ग़ौस मुहम्मद आतंकी प्रशिक्षण लेने के लिए २०१४ में कराची भी गए थे पुलिस ने हत्या के सिलसिले में 3 और लोगो पकडे गए है पुलिस ने 10 मोबाइल नंबर पकडे है जिनकी लोकेशन इंडिया से पकिस्तान की है इन नम्बरो से हत्यारो की लगातार बात हो रही थी वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान गए थे लौटे तो उदयपुर के लोगो को भड़काना शुरू कर दिया था

 

वही दूसरी तरफ कर्फ्यू के बावजूद उदयपुर में भारी संख्या में भीड़ जुटी कन्हैया लाल के अंतिम सस्कार में पहुंचे लोगो ने हत्यारो को फ़ासी दो के नारे लगाए राजसमद के भीम में बुधवार को बंद के दौरान पुलिसकर्मियो और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव भी हुआ इसी बीच अज्ञात लोगो ने एक पुलिस कर्मी प्रदीप पर धारदार हत्यार से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया

 

राजस्थान डीजीपी ने मन की पुलिस ने कन्हैयालाल की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और थाना प्राभारी स्थिति की गंभीरता का आकलन नहीं कर पाए और प्रभावी कार्यवाही नहीं की अन्यथा ये नहीं होता उन्हें भी अब निलंबित कर दिया गया है सरकार ने राज्य में धारा 144  1  महीने तक लागू रखने के आदेश जारी किये है इस अवधी तक वहा पर इंटरनेट की सभी सेवाएं बाधित रहेंगी

 

यह खबर आपके लिए लिखी थी प्रारब्ध ने

Related Articles

Leave a Comment