Home राजनीति उदयपुर हत्याकांड के तार जुड़े है उत्तर प्रदेश कानपुर से

उदयपुर हत्याकांड के तार जुड़े है उत्तर प्रदेश कानपुर से

by Sharad Kumar
266 views

हमारी नज़र शुरू से उदयपुर हत्याकांड पर है उसमे होने वाले वो सत्य जो शायद दुसरो को बाद में पता चलते है वो हम आप तक पहले ला रहे है उदयपुर हत्याकांड का मामला जितना संगीन है उससे कही ज्यादा संगीन उसकी रहस्मय कहानी और उसमे होने वाले नाटकीय परिवर्तन की पुलिस जांच एजेंसी के अनुसार उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की हत्या के संगठन दावत-ए- इस्लाम के तार कानपुर से जुड़े है कानपुर में दावत-ए- इस्लाम के दफ्तर समेत संगठन के लोगो की जांच शुरू कर दी है

 

इस जांच के लिए पुलिस ने सदस्यो की टीम गठित की है इस टीम का नेतृत्व एक आईपीएस को सौपा गया है। जांच टीम राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ऍम एल लाठर के बयान के बाद बनी है जिसमे उन्होंने कहा था की दावत-ए- इस्लाम कानपुर में भी सक्रिय है कांड में पकडे गए कट्टरपंथी इसी संगठन से जुड़े हुए बताये गए है राजस्थान पुलिस को ऐसे इनपुट मिले है की इस संगठन के कुछ लोगो ने कानपुर में भी अपने स्लीपिंग सेल्स सक्रिय किये है और इस स्लीपिंग सेल्स में ऐसे लोगो को लिया गया है जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है क्यूंकि ऐसे लोगो को पकड़ पाना पुलिस के लिए भी आसान नहीं है

 

आपको बता दे की उदयपुर की घटना तो बस अंश मात्र है क्यूंकि दावत-ए- इस्लाम का मकसद देश में किसी बड़ी को अंजाम देने का है यह भी हो सकता है की इस संगठन के तार दूसरे शहरों या राज्यों से भी जुड़े हो सकते है और इनके एक शहर में कई स्लीपिंग सेल्स सक्रिय हो सकते है इन स्लीपिंग सेल्स से जुड़े लोगो का ब्रेन वाश कर के उनको किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा है

 

राजस्थान के डीजी लाठर ने अपने बयान में इसका संकेत दिया तो ऍन आई ए भी सक्रिय हुई है

Related Articles

Leave a Comment