Home विषयअपराध करनाल में हैवानियत की हदे पार

करनाल में हैवानियत की हदे पार

Faiyaz Ahmad

by Faiyaz Ahmad
189 views
मैं हमेशा कहता रहा हूं कि अन्य भारतीय जनमानस से मुगलों की हुकूमत तो समाप्त हो गई है लेकिन देशज पसमांदा पर आज भी मुगलों की हुकूमत जारी है
क्या तथाकथित सेकुलर लोग और “मुसलमानो एक हो जाओ” के नारे लगाने वाले अशराफ लोग इस पर भी कुछ कहना पसंद करेंगे ?
करनाल के गाढ़ी भरल गांव के खेतो में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी चोरी का आरोप लागते हुए खेत के मालिक ने अपने यहाँ काम करने वाले युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर कई घंटे तक बुरी तरह पीटा।
कई बार उसे पानी में भी डुबोया गया। काफी समय बाद परिवारजन जब ग्रामीण के साथ युवक को खोजते हुए खेतो में पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ !
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में पेड़ से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। कल्पना चावला मेटिकल कॉलेज में अभी तक उसकी हालत नाजुक बानी हुई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित इक़बाल के परिजनों ने बताया की वह राणा माजरा के नवाब के खेतो में काम करता है सुबह नवाब और उसका साथी बाइक पर साथ ले गए

Related Articles

Leave a Comment