Home हास्य व्यंग गर्मी में गांव की शादी

गर्मी में गांव की शादी

मधुलिका शची

315 views
एक साइट पर टीम के साथ सर्वे के लिए जाना हुआ,उससे थोड़ी दूरी पर कुछ गांव थे जो अत्यंत ही पिछड़े थे मुश्किल से डेली आठ घंटे लाइट आती थी..
एक ग्राम प्रधान के माध्यम से पास के ही प्राइमरी स्कूल में रहने का अच्छा इंतज़ाम कर दिया गया। कुछ दिन बाद ही ग्राम प्रधान के घर में लड़की की शादी थी ….
प्रचंड गर्मी का समय था , हम लोगों को भी इनवाइट किया गया और हम लोग जस्ट दुल्हन के बगल कमरे में बैठे हुए थे । लाइट नहीं थी जनरेटर की मदद से लाइट जल रही थी पर इतनी भीड़ जिसके कारण उमस और गर्मी और तेज लग रही थी।
एकायक हलचल मच गया सब दौड़ भाग करने लगे, पिछले दरवाजे से डॉक्टर को बुलाया गया, लड़की बार बार उल्टी कर रही थी और बेहोश हो जा रही थी।
यह सब भीषण गर्मी के कारण हो रहा था और लड़की ने कुछ खाया भी नहीं था जिससे उल्टी पानी टाइप हो रही थी….
लड़की को मंडप में बैठाया गया आधे घंटे बाद लड़कीं फिर बेहोश होने लगी तो थोड़ी देर तक नाउँन लड़कीं को पकड़कर छिपाती रही लेकिन लड़के को शक हो गया…वो अपने भैया से कुछ बोलता है तब लड़के का भाई पिता से कुछ कहता है…
मंडप से भीड़ कम की जाती है और लड़कीं को घूँघट खोलकर बैठने के लिए कहा जाता है ,
सभी ज्येठ और ससुर लगने वाले वहां से हट जाते हैं….
सच्चाई यह है कि अक्सर कई लड़कियों के साथ शादी के दिन ऐसा होता होगा गर्मी के समय में जहां AC की व्यवस्था नहीं है….
पर जल्दी कोई भी शादी नहीं रुकती और यदि रुकने का भी हुआ तो लड़की पक्ष के लोग पूरी बारात को पीट डालते हैं , पुलिस केस अलग से…..
पर यदि लड़का बेहोश हो गया तो उसको मिर्गी है, मुर्गा है ऐसी बात उठ जाती है,
क्यों भई क्या वह इंसान नहीं है
इस प्रचंड गर्मी में वह बेहोश नहीं हो सकता…!!!!!
लोहे का बना है..???

Related Articles

Leave a Comment