Home लेखक और लेखअजीत सिंह घुमक्कड़ी वाली पोस्ट पे विमर्श चल रहा है

घुमक्कड़ी वाली पोस्ट पे विमर्श चल रहा है

by Ajit Singh
401 views

घुमक्कड़ी वाली पोस्ट पे विमर्श चल रहा है

लोगबाग पूछ रहे हैं कि आदमी जिनगी भर घुमक्कड़ी फक्कड़मस्ती करेगा , साल के 40 Tour मारेगा तो परिवार कैसे पालेगा , खाये कमायेगा क्या ??????
देखो भैया , फक्कड़मस्ती एक सोच है ।
Thought Process है ।
जीवन शैली है ।
सबकी फक्कड़मस्ती अलग अलग किस्म की होती है ।
जैसे सोच वैसे फक्कड़मस्ती ।
वैसी जीवन शैली ।
लोगबाग गांव छोड़ नौकरी करने दिल्ली जाते हैं ।
हम दिल्ली छोड़ , सरकारी नौकरी छोड़ गांव आ गए ।
लोग संयुक्त परिवार छोड़ , गांव का एक बीघे में बना घर छोड़ शहर में 1 room set में रहने चले जाते हैं ।
उनके बच्चे उस 1 room के घर मे माँ बाप के अलावा तीसरे आदमी की शक्ल नही जानते ।
हम दिल्ली का 2 BHK छोड़ गांव आ गए जहां एक बीघे की चारदीवारी में बड़ा सा घर था और बच्चों के पास दादा दादी चाची ताई मिला के कुल जमा 7 – 8 parents Guardians थे । 10 साल की आयु तक तो बच्चे यही नही पहचान पाये की जिसे वो Mummy कहते हैं वो असल मे दादी हैं और जिसे मोनिका बुलाते हैं वो माँ है ।
जिस बच्चे के 8 – 10 parents Guardians हों उसके mummy papa हफ्ते में 3 दिन घूम आये , उसको पता चलेगा क्या कि Mummy papa 3 दिन से गायब हैं ?????
संयुक्त परिवार , एक रसोई , घर का दूध घी , अनाज , खेती बाड़ी , घर का प्रत्येक सदस्य Earning Member , और आय के छोटे छोटे परंतु Multiple Sources ……. और पूरे परिवार का आज भी Joint account …….
Bare Minimum में जीने की सोच और कला ……. विलासिता , आडंबरपूर्ण जीवन शैली से बिल्कुल इतर ……
मात्र 6 घंटे बिजली आपूर्ति और 42 – 44 डिग्री की गर्मी में भी गांव में हंसी खुशी जीवन बिताया है ……
समाज को दिखाने , खुश करने के लिये Brand Conscious जीवन नही जिया …….
उस ज़माने में जरनल किलास या स्लीपर में travel करना Taboo न था …… AC में seat न मिलने पे प्राण पखेरू उड़ जाएंगे , ऐसा Risk न था जीवन मे ……..
फक्कड़ मस्ती एक सोच है ।
एक जीवन शैली है ।
पर थोड़ी हट के है ।
मेरी जीवन शैली आज के ” आम आदमी ” को सूट नही करती ।
उसके लिये दिल्ली छोड़ गांव वापसी , सुंयुक्त परिवार , वृहद परिवार , एक रसोई एक Account जैसे शब्द Aliens लग सकते हैं ।
Bare Minimum में न सिर्फ घुमक्कड़ी Travel बल्कि पूरा जीवन ही बिता देना …… इसे जीना तो छोड़ , सोचना भी सबके बस की बात नही ।
बहुत कड़वा सच ये है कि आज का ” आम आदमी ” खुद को खुश करने के लिये नही बल्कि समाज को खुश करने की चिंता में मरा जा रहा है ।
समाज को खुश करने वाली सोच से बाहर निकलना होगा ।

Related Articles

Leave a Comment