Home विषयजाति धर्म ज्ञानवापी शिवलिंग का अपमान मस्जिद में

ज्ञानवापी शिवलिंग का अपमान मस्जिद में

Awanish P. N. Sharma

by Awanish P. N. Sharma
345 views
इस देश में बेंची जाती रही कथित गंगा-जमुनी तहजीब की लाश आज ज्ञानवापी के उस सड़े पोखर से पवित्र शिवलिंग के ऊपर कुल्ले, थूक और पीक मारने के वर्तमान के साथ बरामद हुई है।
सनातन का क्या! कण कण में भगवान की संस्कृति है, सड़े पोखर से भी अपने आराध्य को निकाल माँ गँगा में धो-धा पवित्र कर लेगी।
फ़र्जी गंगा-ओ-जमन और ऐसे चूरन बेंचते आये गिरोहों के मुँह पर एक और खखार-ओ-बलगम भरी थूक।
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश जारी किया है. वाराणसी कोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है,
उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और किसी भी व्यक्ति को वहां जाने न दें. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सीआरपीएफ को दी गई है.
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक सर्वे चला। हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया है कि मस्जिद के अंदर एक तालाब में शिवलिंग मिला है।  यूपी की एक अदालत ने उस तालाब को सील करने का आदेश दे दिया है। अब अंजुमन इंतेजामियया मस्जिद कमिटी के वकील ने कहा है कि ‘शिवलिंग’ पाए जाने का दावा करने वाले पक्षकार केवल गुमराह कर रहे हैं।  उन्होंने कहा है कि वजूखाना में कोई शिवलिंग नहीं पाया गया है।

Related Articles

Leave a Comment