Home हमारे लेखकनितिन त्रिपाठी भाजपा में आकर टिकट पाकर विधायक / सांसद बनें.

भाजपा में आकर टिकट पाकर विधायक / सांसद बनें.

by Nitin Tripathi
318 views
एक वर्तमान विधायक जी के साथ एक पूर्व मंत्री से मिलने गया. विधायक जी के साथ उनके अपने कार्यकर्ता थे. सब बड़ी बड़ी डींग हांक रहे थे कि विधायक जी के अपने पचास हज़ार वोट हैं. पूर्व मंत्री ठहरे खुर्राट – पुराने संघी. उन्होंने कहा मोदी का नाम न होता तो तुम पाँच वोट न पाते.
बात सही थी / है. अब टिकट बँटवारा हो गया है. ढेर सारे विधायक जिनको टिकट मिला है वह अपने दम / नाम पर दस वोट न पाएँगे. पर मोदी / योगी की महिमा है, लोग विधायक जी को व्यक्तिगत गालियाँ देते हुवे भी कमल पर ही मोहर लगाएँगे. पिछली बार ऐसे ऐसे लोग जिनका नाम तक कोई न जानता था छः महीने पूर्व, टिकट मिली. मंत्री भी बनाए गए. मंत्री बनते ही अभिमान चरम पर था. इस बार टिकट कट गई. पूरी पूरी विधान सभा में दस लोग नहीं मिल रहे हैं जो कहें ग़लत हुआ, उल्टे लोग जश्न मना रहे हैं.
इस बार का भाजपा का टिकट सीधे विधायकी का लेटर है, बस उम्मीदवार कोई पड़ी लकड़ी न उठा लें. शांति पूर्वक अच्छे से प्रचार करें, तो जो जीत होनी होगी वह बम्पर होगी. ज़मीन से जुड़ कर रहेंगे तो मंत्री, कैबिनेट मंत्री, उप मुख्य मंत्री तक पहुँचेंगे.
भाजपा से जुड़े सभी प्रत्याशियों को शुभ कामनाएँ. अन्य दलों से लड़ रहे मित्रों को भी शुभ कामनाएँ, आप अच्छे से लड़ें, ताकि अगली बार भाजपा में आकर टिकट पाकर विधायक / सांसद बनें.

Related Articles

Leave a Comment