Home विषयसाहित्य लेख भारतीय जनता रॉक्स, मौसम विभाग शॉक्स

भारतीय जनता रॉक्स, मौसम विभाग शॉक्स

Nitin Tripathi

by Nitin Tripathi
235 views
हर देश का अपना अपना लाइफ़ स्टाइल पैटर्न होता है. अमेरिका जैसे देश में यदि वेदर चैनल किसी वजह से बंद हो जाए तो अमेरिका बंद हो जाएगा, बड़ी जनसंख्या तबाह हो जाएगी. जब बर्फ़बारी होती है तो इतनी कि रात भर सोकर सुबह उठो तो दरवाजा पूरा बर्फ़ से ढका होगा. बिजली वाला तूफ़ान आएगा तो आधे घंटे तक आप बाहर किसी से बात नहीं कर सकते इतनी धुआँ धार आवाज़ होगी कम्पन होगा. जो कहीं चक्रवात आ गया तो सब उड़ा ले जाएगा – इन सबके बीच अमेरिका रोज़ वैसे ही चलता रहता है.

टिपिकल अमेरिकन मोर्निंग – डार्लिंग, आज सात बजे हाइवे टेन पर इंस्टंट फ़्लड अलर्ट है तो मुझे ऑफ़िस छोड़ देना दूसरे रास्ते से. yes हनी I नो- वापसी में मुझे भी आने में आने में थोड़ा लेट हो जाएगा, साढ़े पाँच बजे तक हेवी स्नो फाल है. ट्रैफ़िक कांजेशन रेड अलर्ट है. और हाँ वीकेंड में कैम्पिंग का प्लान कैंसिल क्योंकि स्टॉर्म आ रहा है. टेनेसी चलते हैं, वहाँ इस फ़्राइडे दोपहर से मंडे तक मौसम साफ़ है. अमेरिकन कपल – 1. वेदर चैनल – 1.

भारत – IAS अधिकारी मौसम विभाग को – रात को मेरी बेटी की शादी है. रोड ख़ाली मिलनी चाहिए. वॉर्निंग जारी कर दो शाम को गोमती नगर में मूसलाधार बारिश होगी, कोई घर से न निकले. भारतीय जनता – बाबू शाम को घूमने चलते हैं कहीं. हाँ बेबी बहुत टाइम हो गया है. मौसम विभाग ने वॉर्निंग जारी की है कि मूसलाधार बारिश होगी, तो पक्का मौसम साफ़ रहेगा. शाम को गोमती नगर घूमने चलते हैं. भारतीय जनता – 2. मौसम विभाग – 0.

Related Articles

Leave a Comment