Home चलचित्र रंगबाज: डर की राजनीति

रंगबाज: डर की राजनीति

by Sharad Kumar
472 views

रंगबाज: डर की राजनीति सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज का तीसरा भाग है कहानी बिहार के सांसद शाह हारुन अली बेग (विनीत कुमार सिंह) की है. एक दौर था जब जेपी आंदोलन की राजनीती से उभरे बिहार की सत्ता के दो शातिर नेता लखन राय (विजय मौर्या ) और मुकुल कुमार (राजेश तेलंग ) में शाह हारुन को लेकर मनमुटाव है. मगर राजनीति के लिए दोनों हाथ मिला लेते हैं और एक केस में शाह हारुन की गिरफ्तारी हो जाती है. क्या है यह केस, कैसे वह शाह हारुन की जिंदगी को तबाह करता है, यह कहानी में सामने आता है. मगर इस सबके बीच कहानी कभी फ्लैशबैक में और कभी प्रजेंट में आती हुई शाह हारुन की जिंदगी की झलकियां दिखाती जाती है.

 

सांसद शाह हारुन अली बेग के नाम थानों में 34 से भी ज्यादा केस दर्ज है लेकिन कोई गवाह न होने के कारण वो जेल में नहीं है बिहार के सांसद शाह हारुन अली बेग की कहानी मोहम्‍मद शहाबुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है और एक्‍टर विनीत सिंह ने इस किरदार को बहुत ही उन्दा तरीके से वेब सीरीज में उतारा है

 

शाह हारुन का बचपन, उसके नेता बनने का सफर, उसकी जिंदगी का प्यार और शादी, उसके दोस्त और दुश्मन, उसका रॉबिनहुड अंदाज और उसकी दबंगई. सब कुछ एक-एक करके सामने आता है. निर्देशक यहां जब एक चुनावी भाषण में शाह हारुन अली बेग के पीछे लगे हुए बैनर पर ‘वीर शाहबु, मत घबराना. तेरे पीछे सारा जमाना’ बैनर टंगा दिखाते हैं, तो वह साफ संकेत देते हैं कि किस बाहुबली राजनेता की कहानी कह रहे हैं. जेल में बंद शाह हारुन अली बेग अपनी बीवी सना अली बेग से राजनीति के बारे में कहता है, ‘यह जंगल है. सब यहां अपने शिकार की तलाश में बैठे हैं. बचेगा वही जिसके पास ताकत हो.’ बेग भी अपनी ताकत के दम पर दूसरों को दबाता और खुद को बचाता है. यहां तक कि कोर्ट का फैसला भी उसकी रिहाई के हक में आता है.

 

बहुत कुछ है इस वेब सीरीज में जिसे बया कर पाना मुश्किल है 6 एपिसोड में बनी यह वेब सीरीज आप पूरी देखना चाहोगे रोचक राजनीती कैसे एक आदमी के आगे पूरा सिस्टम प्रशाशन चरमरा जाता है आपको देखने को मिल जायेगा वेब सीरीज में शाह हारुन की पत्नी का किरदार आकांक्षा सिंह ने निभाया है जिनका नाम सना है

 

निर्देशकः सचिन पाठक
सितारेः विनीत कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह, विजय मौर्य, राजेश तैलंग, गीतांजली कुलकर्णी, प्रशांत नारायणन,
रेटिंग 3.5/5

Related Articles

Leave a Comment