Home गंगा महतो रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे

रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे

by गंगा महतो
731 views
रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे (Paul Kagame) ने रवांडा में एक झटके में 8,000 से ज्यादा ऑफिशियल और अनऑफिशियल चर्च और 100 से ज्यादा मस्जिदों को बैन कर दिया है।
रवांडा की राजधानी किगली में ही 714 चर्चों को बैन किया गया। 3,300 पेंटिकॉस्टल चर्च भी इन बैन चर्चों में शामिल है।
कगामे ने कहा कि “किगली में 700 से ऊपर चर्च ?? ये बोरहोल्स (मने चर्च को ये कुंवा बोल दिए) किसी को पानी देते है क्या ?? मैं नहीं समझता कि इतने बोरहोल्स हमारे राजधानी में होंगे जितने ये चर्च है या इतने ही कोई फैक्ट्रीज भी। ये कुछ नहीं बस समस्या का जंजाल है।”
ये बिना मतलब का घण्टा बजते रहना,लाउडस्पीकर बजते रहना ये नहीं चलेगा.. बंद मतलब सब बंद.. गरीब से गरीब लोग इन चर्चों में जाते हैं और पैसे दान करते हैं और इनके पास्टर्स लग्जीरियस लाइफ जीते हैं जैसा वहां का कोई बड़ा बिजनेसमैन भी नहीं जीता। यहाँ चर्च इतने बड़े-बड़े है कि कई गांव इनके सामने छोटे पड़ जाते है।
इस फैसले के विरोध में छः पेंटिकॉस्टल पास्टर विरोध कर रहे थे जिन्हें उठा कर जेल भेज दिया गया। और बोले कि अब से इधर ही हलेलुइया करते रहने का।
जे पॉल भाऊ ने अच्छा काम कियेला है। एकदम जिगरा वाला। ब्रावो भाऊ।

Related Articles

Leave a Comment