Home नया विशेष नीति-शोध संस्थानों की स्थापना

विशेष नीति-शोध संस्थानों की स्थापना

by Umrao Vivek Samajik Yayavar
193 views

पोस्ट-डाक्टरेट के लिए विकसित देशों के विश्वविद्यालय लगभग 4 से 6 लाख रुपए महीना देते हैं, चीन में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए महीना जबकि भारत में लगभग पौना-लाख रुपए महीना।

 

लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी शोध संस्थान हैं, जो दुनिया के लिए नीतियों के लिए शोध संस्थान होते हैं। इन विशेष नीति-शोध संस्थानों की स्थापना दुनिया के अनेक देशों की सरकारों ने संयुक्त रूप से किया है। इन संस्थानों में से कुछ संस्थानों में पोस्ट-डाक्टरेट के लिए लगभग 10 लाख रुपए महीना मिलता है।

 

इन्हीं संस्थानों में से एक संस्थान से आज से लगभग 12-13 साल पहले, आपके मतलब मेरे बहुत-बहुत-बहुत ही नजदीकी मनुष्य को इस तरह की छात्रवृत्ति मिल चुकी है। (इशारा समझ सकें तो समझ लीजिए)

 

 

इन्हीं संस्थानों में से एक संस्थान से आज से लगभग 12-13 साल पहले, आपके मतलब मेरे बहुत-बहुत-बहुत ही नजदीकी मनुष्य को इस तरह की छात्रवृत्ति मिल चुकी है। (इशारा समझ सकें तो समझ लीजिए)

Related Articles

Leave a Comment